Bastar Road Accident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर गीदम नेशनल हाईवे-16 पर मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन में सवार सभी 7 लोग बीजापुर से शादी समारोह में शामिल होने जगदलपुर आ रहे थे, इसी दौरान किलेपाल के पास स्कॉर्पियो वाहन का पिछला टायर फट गया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में 4 पलटी खाते हुए पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन में सवार 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी जिसके बाद कोड़ेनार थाना पुलिस की टीम और एंबुलेंस की टीम ने हादसे में घायल 4 लोगों को तुरन्त डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक घायल 4 लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.


शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था परिवार
बस्तर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 2 दिन पहले ही एक ट्रैक्टर पलट जाने से दो मासूमों की मौत हो गई थी, उसके बाद आज जगदलपुर-गीदम मार्ग नेशनल हाईवे-16 पर भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई है. कोड़ेनार थाना प्रभारी  संतोष सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह बीजापुर से एक स्कॉर्पियो वाहन में परिवार के 7 सदस्य शादी समारोह में शामिल जगदलपुर आ रहे थे, इसी दौरान दोपहर में गीदम-जगदलपुर नेशनल हाइवे के बीच किलेपाल के पास स्कॉर्पियो वाहन का पिछला टायर फट गया, क्योंकि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी ऐसे में ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन तेज रफ्तार में सड़क पर 4 पलटी खाते हुए सीधे पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल चार लोग जिसमें एक महिला भी शामिल है उन्हें एंबुलेंस की मदद से डीमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.


थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिलाओं के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल भेजा गया है, जहां पीएम के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया जाएगा ,वहीं घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर करने की भी तैयारी चल रही है. इधर पिछले सप्ताह भर में सड़क हादसे का यह पांचवां मामला है और अब तक बीते सप्ताह भर में 10 लोगों की जान चली गई है, वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


Watch: शादी में जा रही कार पर ग्रामीणों का हमला, तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो वायरल