Hain Taiyaar Hum Congress Rally: कांग्रेस की "हैं तैयार हम रैली" को लेकर छत्तीसगढ़ में बनी रणनीति, नागपुर में कार्यकर्ता भरेंगे हुंकार
Congress Foundation Day: कांग्रेस 138वें स्थापना दिवस पर नागपुर में "हैं तैयार हम रैली" नाम से रैली करने जा रही है. रैली के माध्यम से कांग्रेस लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी में है.
![Hain Taiyaar Hum Congress Rally: कांग्रेस की Strategy made in Chhattisgarh regarding Congress's](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/30d0b5a1d3376bfb91b63a8e9b94f6aa1703579195332743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 138वें स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित कांग्रेस की महारैली की तैयारी को लेकर राजनंदगांव में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव शामिल हुए. कांग्रेस की स्थापना दिवस पर नागपुर में की जा रही "हैं तैयार हम रैली" से लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंका जाएगा.
राजनंदगांव में हुई कांग्रेस की बैठक
दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्थापना दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित कांग्रेस की "हैं तैयार हम" महारैली की तैयारियों के संबंध में राजनंदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह राजनंदगांव पहुंचे.
लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी
डॉ. चंदन यादव ने कांग्रेस के पदाधिकारी की बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और विधानसभा चुनाव की समीक्षा करने के बाद कांग्रेसी पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में महारैली की जाएगी. जिससे लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी है.
लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
राजनंदगांव शहर के सतनाम भवन के सभागार में आयोजित की गई बैठक में कांग्रेसी विधायकों सहित कांग्रेसी पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान डॉ. चंदन यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेसी पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस संबंध में राजनंदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि बैठक में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसके अनुरूप लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्य किया जाएगा.
नागपुर रैली में छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर नागपुर में आयोजित रैली को लेकर राजनंदगांव कांग्रेस के पदाधिकारी की जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं. वहीं इस महारैली के माध्यम से 2024 के लोकसभा चुनाव में एक होकर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को बैठक में उपस्थित अतिथियों ने टिप्स दिए. वहीं रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शामिल होने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: कोरबा में 8 महीने में 2 अरब से ज्यादा की शराब गटक गए शराबी, पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी की बढ़ोतरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)