Strawberry Farming: जशपुर के स्ट्रॉबेरी से महकेगा छत्तीसगढ़, जिले में किसानों ने शुरू की खेती, धान के मुकाबले अधिक फायदा
Jashpur Strawberry Farming: इसकी खेती ठंड के मौसम में ही की जा सकती है. एक एकड़ खेत में इसकी खेती 4 से 5 लाख की आमदनी हो सकती है. किसान को मार्केट में इस फल की कीमत 400 रुपये प्रति किलो मिल रही है.
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के ठंडे क्षेत्रों में स्ट्राबेरी की खेती लोकप्रिय हो रही है. यह अपने लजीज स्वाद और मेडिसिनल वेल्यू के कारण बड़े स्वाद के खाया जाता है. राज्य के जशपुर (Jashpur), अंबिकापुर (Ambikapur), बलरामपुर (Balrampur) क्षेत्र में कई किसान इसकी खेती कर रहे हैं. स्ट्राबेरी की मांग के कारण स्थानीय स्तर पर ही इसकी खपत हो रही है. इसकी खेती से मिलने वाले लाभ के कारण लगातार किसान आकर्षित हो रहे हैं. एक एकड़ खेत में इसकी खेती 4 से 5 लाख की आमदनी हो सकती है. जशपुर जिले में 25 किसानों ने 6 एकड़ में स्ट्राबेरी की खेती की है. जशपुर में विंटर डान प्रजाति की स्ट्राबेरी के पौधे लगाए गए हैं.
इन किसानों को उद्यानिकी विभाग की योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत तकनीकी मार्गदर्शन और अन्य सहायता मिल रही है. किसानों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में होने वाली स्ट्राबेरी की गुणवत्ता अच्छी है. साथ ही स्थानीय स्तर पर उत्पादन होने के कारण व्यापारियों को ताजे फल मिल रहे हैं, जिसके कारण उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
धान के मुकाबले 8 से 9 गुना फायदा
स्ट्राबेरी की खेती धान के मुकाबले कई गुना फायदे का सौदा है. धान की खेती के लिए मिट्टी का उपजाऊपन के साथ-साथ ज्यादा पानी और तापमान की जरूरत होती है. वहीं स्ट्राबेरी सामान्य भूमि और सामान्य सिंचाई में भी बोई जा सकती है. धान की खेती में जहां देखरेख की ज्यादा जरूरत पड़ती है, वहीं स्ट्राबेरी के लिए कम देखरेख की जरूरत पड़ती है. इसके लिए सिर्फ ठंडे मौसम की जरूरत होती है. धान से एक एकड़ में करीब 50 हजार की आमदनी हो सकती है, वहीं स्ट्राबेरी की खेती में 3 से 4 लाख की आमदनी हो सकती है. इस प्रकार स्ट्राबेरी से धान के मुकाबले 8-9 गुना आमदनी मिलती है. स्ट्राबेरी की खेती छत्तीसगढ़ के ठंडे क्षेत्रों में की जा सकती है. इसके लिए राज्य के अंबिकापुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर जशपुर का क्षेत्र उपयुक्त है.
ठंडे क्षेत्र खेती के लिए उपयुक्त
जशपुर में जलवायु की अनूकूलता को देखते हुए 25 किसानों ने 6 एकड़ में स्ट्राबेरी की फसल लगायी है. इन किसानों ने अक्टूबर में स्ट्राबेरी के पौधे रोपे और दिंसबर में पौधे से फल आने शुरू हो गए. फल आते ही किसानों ने हरितक्रांति आदिवासी सहकारी समिति के माध्यम से या फिर स्वयं अच्छी पैकेजिंग की. पैकेजिंग के साथ कुछ समय में प्रतिसाद मिलने शुरू हो गए. जशपुर में 25 किसानों ने दो-दो हजार पौधे लगाए हैं. इससे हर किसान को अब तक करीब 40 से 70 हजार रुपये की आमदनी हो चुकी है. किसानों ने बताया कि स्ट्राबेरी के पौधों पर मार्च तक फल आएंगे, इससे करीब एक किसान को एक से डेढ़ लाख रुपये की आमदनी संभावित है. वहीं एक किसान से करीब 3000 किलो स्ट्राबेरी फल होने और सभी किसानों से कुल 75 हजार किलोग्राम स्ट्राबेरी के उत्पादन होने की संभावना है.
जमीन का उपजाऊ होना आवश्यक नहीं
जशपुर के किसान धनेश्वर राम ने बताया कि पहले उनके पास कुछ जमीन थी, जो अधिक उपजाऊ नहीं थी वह बंजर जैसी थी. उन्होंने बताया कि मुश्किल से कुछ मात्रा में धान की फसल हो पाती थी. उन्होंने विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन मिलने पर फलों की खेती प्रारंभ की, उन्हें नाबार्ड संस्था से सहयोग भी मिला. उन्होंने 25 डिसमील के खेत में स्ट्राबेरी के 2000 पौधे का रोपण किया. उसमें तीन माह में ही अच्छे फल आ गए हैं. मार्केट में इसकी उन्हें 400 रुपये प्रति किलो की कीमत मिल रही है. उन्हें अभी तक करीब 70 हजार रुपये की आय हो चुकी है. उन्हें राष्ट्रीय बागवानी मिशन से मल्चिंग और तकनीकी मदद मिली है.
सौंदर्य प्रसाधन और दवाईयों में उपयोग
स्ट्राबेरी का उपयोग कई प्रकार के खाद्य पदार्थों में किया जाता है. आइस्क्रीम, जेम जेली, स्क्वैश आदि में स्ट्राबेरी फ्लेवर लोकप्रिय हैं. इसके अलावा इसका उपयोग पेस्ट्री, टोस्ट सहित बैकरी के विभिन्न उत्पादनों में किया जाता है. स्ट्राबेरी में एंटी आक्सीडेंट होने के कारण इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों लिपिस्टिक फेसक्रीम के अलावा बच्चों की दवाईयों में फ्लेवर के लिए किया जाता है.
छत्तीसगढ़ के मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की पहल का असर अब खेती किसानी में दिखने लगा है. खेती किसानी में मिल रहे इनपुट सब्सिडी का उपयोग किसान अन्य फसलों के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान अब परंपरागत धान की खेती की जगह बागवानी फसलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. किसानों के इस नवाचारी पहल की लिए बधाई और शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ेंः Korba: शराबी शख्स ने पत्नी को मारकर फंदे से लटकाया, दीवार पर लिखा- 'मेरा पति निर्दोष, मैं खुद मर रही हूं'