GST On Hostel: छत्तीसगढ़ (Chhattishgarh News) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने छात्रों को पेइंग गेस्ट और हॉस्टल में रहने वालों छात्रों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखा है. उन्होंने वित्त मंत्री को 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने के संबंध में पत्र लिखा है. सीएम भूपेश बघेल ने जीएसटी (GST) अग्रिम निर्णय प्राधिकरण के हालिया (Authority for Advance Ruling (AAR)) आदेश से गरीबों व निम्न मध्यम वर्ग के पालकों पर पड़ने वाले 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार का उठाया मुद्दा.
वित्त मंत्री को भेजी चिट्ठी में सीएम बघेल ने कहा कि मैं आपका ध्यान बैंगलोर के जी.एस.टी. अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (The Authority for वAdvance Rulings) द्वारा हाल ही पारित आदेश की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं जिसके अनुसार पेईंग गेस्ट के रूप में एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी किराये पर 12 प्रतिशत GST का भुगतान करना पड़ेगा.
निम्न मध्यम वर्ग महगाई की मार से पीड़ित- CM बघेल
सीएम ने लिखा- प्राधिकरण के इस निर्णय से गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के पालकों के लिये 12 प्रतिशत GST का अतिरिक्त भार वहन करना अत्यंत कठिन होगा क्योंकि पहले से ही गरीब और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई की मार से पीड़ित है.
मुख्यमंत्री ने कहा- प्राधिकरण के इस निर्णय से यह भी संभव है, अनेक गरीब प्रतिभावान छात्रों को पढ़ाई छोड़कर अपने मूल निवास स्थान वापरा जाने को विवश होना पड़े.
वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी में सीएम ने कहा- अनुरोध है कि केन्द्र सरकार के स्तर से हस्तक्षेप कर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 12 प्रतिशत GST के अतिरिक्त भार से पूर्ववत मुक्त करने हेतु संबंधित धिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें.