Watch: कार के बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, दुर्ग एसपी ने ऐसे सिखाया सबक
Durg Viral Video: स्टंटबाजी का यह वीडियो किसी ने दुर्ग एसपी को व्हाट्सएप कर दिया, जिसके बाद स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही एसपी ने लोगों को सलाह भी दी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सड़क पर अब स्टंटबाजी करना युवाओं को भारी पड़ रहा है. स्टंटबाजी करने वाले युवाओं पर दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा कार के साथ सड़क पर मस्ती करते दो युवकों पर कार्रवाई की गई है. सड़क पर कार की बोनट पर बैठकर स्टंट करने वाले और कार की खिड़की से बाहर निकलकर मस्ती करने वाले दोनों युवकों का यातायात विभाग ने चालान काटा. इनका वीडियो दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के पर्सनल मोबाइल पर भेजा गया था, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई.
कार के बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि उनके पर्सनल व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो आया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कार की बोनट पर बैठा है और एक कार की खिड़की से बाहर झांक कर मस्ती कर रहा है. इससे सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालक परेशान हो रहे थे. शिकायत के बाद यातायात विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. यातायात विभाग ने वाहन को सर्च किया और दोनों युवकों को नेहरू नगर स्थित यातायात मुख्यालय बुलाकर जुर्माना लगाया और भविष्य में इस प्रकार की स्टंटबाजी से बचने की सलाह दी.
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर पर हथियार, तलवार और चाकू के साथ लोगों के कई वीडियो और फोटोग्राफ प्राप्त हो रहे हैं. एसपी ने कहा कि हथियार, तलवार और चाकू के साथ फोटो न खिंचवाएं और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड न करें. यह कृत्य कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है और पुलिस इस पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है. वहीं एसपी ने उनके मोबाइल पर स्टंटबाजों का वीडियो भेजने वाले का आभार भी जताया है.
एसपी ने की अपील
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने अपना व्हाट्सएप का पर्सनल नंबर जारी किया. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सोशल मीडिया पर कोई भी हथियार रख कर फोटो या वीडियो न डालें. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसका फोटो या वीडियो मुझे पर्सनल नंबर पर व्हाट्सएप करें. इसके अलावा अगर कोई भी दुर्ग की सड़कों पर स्टंटबाजी करता है, तो उसका वीडियो बनाकर मुझे पर्सनल नंबर पर व्हाट्सएप करें. उन्होंने कहा कि भेजने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी और भेजे गए वीडियो या फोटो पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. दुर्ग एसपी ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी हथियार लगाकर फोटो ना डालें ना ही सड़कों का स्टंटबाजी करे.
ये भी पढ़ें: Raipur News: राहुल गांधी बोले- और तपस्या करने के लिए तैयार, पासीघाट से पोरबंदर तक हो सकती है अगली यात्रा