Sukma: नक्सलियों के प्रेशर बम की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल, एक की हालत गंभीर
Sukma News: घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. बस्तर फाइटर्स के जवान सर्चिंग के लिए निकले हुए थे, तभी जबरदस्त ब्लास्ट हुआ.
Sukma IED Blast: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर बम की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters) के दो जवान घायल हो गए हैं, जिसमें एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है, जवान का दाहिना पैर प्रेशर बम की चपेट में आने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि एक अन्य जवान को घुटने में चोट आई है. दोनों ही जवान का प्राथमिक उपचार करने के बाद हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है जहां जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
दरअसल बुधवार को बस्तर फाइटर्स के जवान जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे और वापसी के दौरान कमारगुड़ा के पास पहले से ही नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर बम की चपेट में आ गए. रोशन नाग नाम के जवान का दाहिना पैर प्रेशर बम की चपेट में आ गया जिससे जबरदस्त ब्लास्ट हुआ, जिससे जवान के पीछे ही चल रहे एक अन्य जवान घायल हो गए. मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत दोनों ही घायल जवान को पुलिस कैंप लाया. दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है.
कैंप में वापस लौटने के दौरान हादसा
दंतेवाड़ा पुलिस के एडिशनल एसपी आर. के बर्मन ने बताया कि बुधवार को सुबह बस्तर फाइटर्स के जवान जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे और शाम को सभी जवान वापस कैंप लौट रहे थे. इसी दौरान कमारगुड़ा के पास पहले ही नक्सलियों ने प्रेशर बम लगा रखा था, जिसमें रोशन नाग नाम के जवान का पैर इस बम की चपेट में आ गया, और जवान के पीछे ही चल रहे एक और जवान भी ब्लास्ट के छर्रे से घायल हो गया, दोनों ही जवान का प्राथमिक उपचार किया गया. जवान की गंभीर हालत को देखते हुए हेलीकॉप्टर की मदद उन्हें रायपुर के अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है.
बस्तर में आईईडी बम से दो लोग घायल
इधर, बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में आईईडी बम जवानों के लिए काफी घातक साबित हो रहा है. पिछले दो दिनों में एक ग्रामीण और एक जवान आईईडी बम की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं सुकमा जिले से लगे ओडिशा के मलकानगिरी पुलिस के जवानों ने मंगलवार को 14 आईईडी बम बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: प्रेम विवाह के नौ साल बाद हाथ-पैर बांध महिला को जिंदा जलाया, पति फरार