Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में शबरी नदी के पानी ने कोंटा क्षेत्र के कई गांव और नगर पंचायत के वार्डो को अपनी चपेट में लिया हुआ है. गोदावरी नदी में आये बाढ़ की वजह से शबरी नदी में बैक वाटर होने की वजह से अभी तक बाढ़ का पानी नहीं उतरा है. धीरे-धीरे कोंटा नगर पंचायत के सभी वार्डों में बाढ़ का पानी बढ़ता ही जा रहा है. वहीं नेशनल हाईवे 30 में भी पिछले 10 दिनों से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है और नेशनल हाईवे में 5 फीट तक पानी भर गया है. बताया जा रहा है कि गोदावरी नदी में 36 सालों बाद इस तरह की बाढ़ देखने को मिली है और इस वजह से बैक वाटर से तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से लगे कई गांव प्रभावित हुए हैं. 


बेघर हुए लोग
हालांकि अच्छी बात यह है कि कोंटा क्षेत्र में अब तक इस बाढ़ से एक भी मौत नहीं हुई है लेकिन कई लोग बेघर हो गए हैं. कच्चे मकान ढह जाने के साथ ही पक्के मकानों में भी लबालब पानी भर चुका है. सभी प्रभावितों को राहत शिविर में रखा गया है. हालांकि एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का नाव से दौरा कर रहे हैं और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं, लेकिन बैक वाटर की वजह से लोगों की समस्या और बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि अगर आगे कुछ दिनों में और बारिश होती है तो कई गांव इससे प्रभावित हो सकते हैं.




राहत शिविर में रह रहे लोग
सुकमा जिले के कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि प्रशासन बाढ़ के पानी को उतरने का इंतजार कर रहा है लेकिन बैक वाटर की वजह से जलस्तर कम होने की बजाय बढ़ रहा है. बाढ़ से प्रभावित कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और इन्हें राहत शिविर बनाकर स्कूलों और आश्रमों में रखा गया है. यहां प्रशासन ने इन लोगों के इलाज के साथ ही खाने-पीने की सारी व्यवस्था की है. इस बाढ़ से जिले में एक भी मौत नहीं हुई है. 




Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, आज इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी


बैक वाटर से बढ़ रही समस्या 
कलेक्टर ने बताया कि, SDRF की टीम और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल रही है. कलेक्टर ने कहा कि शबरी नदी से लगे सभी गांवों को अलर्ट किया गया है और कई गांवों को खाली भी कराया गया है. तेलंगाना के भद्राचलम में भारी बारिश के चलते गोदावरी का पानी बैक हो रहा है. इस वजह से कोंटा क्षेत्र में इस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं. फिलहाल कुछ दिनों में स्थिति सामान्य होने की संभावना है.


Chhattisgarh Government Scheme: 28 जुलाई से चार रुपये लीटर गो मूत्र खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, अधिकारियों को मिले ये निर्देश