Chhattisgarh Naxalite: छत्तीसगढ़ -तेलंगाना की सीमा (Chhattisgarh-Telangana border) पर रविवार को सुबह जवानों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया. साथ ही उसके पास से ऑटोमेटिक हथियार एसएलआर बरामद किया है. तेलंगाना के ग्रेहाउंड पुलिस को जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली तेलंगाना और सुकमा (Sukma) जिले के बॉर्डर से लगते कोत्तागुड़ेम के चेरला के जंगलों में मौजूद हैं.
इसके बाद तड़के सुबह ग्रेहाउंड के जवानों ने ऑपरेशन लॉन्च किया और नक्सलियों के मांद में घुसकर फायरिंग की. दोनों ओर से करीब डेढ़ घंटे तक फायरिंग चली, जिसके बाद नक्सली ग्रेहाउंड के जवानों को भारी पड़ता देख मौके से भाग निकले. सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारा गया नक्सली अपने संगठन में बड़े पद का कैडर है. फिलहाल पुलिस मारे गए नक्सली की पहचान करने करने में जुटी हुई है.
मारे गए नक्सली की पहचान करने में जुटी पुलिस
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सली नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं. इसी के चलते तेलंगाना राज्य की ग्रेहाउंड पुलिस को जानकारी मिली कि कोत्तगुड़ेम जिले के चेरला के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसे देखते हुए ग्रेहाउंड पुलिस ने ऑपरेशन लांच किया. रविवार सुबह नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ करीब 1 से डेढ़ घंटे तक चली. इस मुठभेड़ में एक हार्डकोर मारा गया. उसके पास से ऑटोमेटिक हथियार एसएलआर भी बरामद हुआ है. फिलहाल मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. सुकमा पुलिस भी मारे गए नक्सली की पहचान करने में जुटी हुई है.
एसपी ने बताया कि लगातार जिले के सरहदी इलाकों में सुकमा जिले के डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों के द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के डीजी अशोक जुनेजा के सुकमा दौरे के बाद एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज किया गया है. आने वाले समय में सुकमा और तेलंगाना के सरहदी इलाकों में जॉइंट ऑपरेशन भी चलाया जा सकता है.