Sukma Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma Crime) जिले में धर्मांतरण (Conversion) से नाराज गांव के कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन करने वाले तीन परिवारों के घरों को आग के हवाले कर दिया और परिवार के लोगों से बुरी तरह से मारपीट की है. मामला जिले के धुरवारास गांव का है. जहां शुक्रवार रात गांव के ही लोगों ने वहां रहने वाले तीन आदिवासी परिवारों जिन्होंने धर्म परिवर्तन किया हुआ था, उनके घरों में तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले कर दिया.


इतना ही नहीं घर में मौजूद लोगों की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन करने से गांव के लोग नाराज थे और कई बार समझाने के बाद भी जब वो घर वापसी के लिए नहीं माने तो शुक्रवार रात को उनके घरों को आग के हवाले कर दिया. इससे घर मे रखे चावल,कपड़े, महुआ धान जलकर खाक हो गया. इस मामले में सुकमा पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसे धर्मांतरण का मामला न बताते हुए आपसी रंजिश बता रही है.


तीन घरों को जलाया


जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के कोर्रा पंचायत के आश्रित गांव धुरवारास में रहने वाले ग्रामीणों पर आरोप लगा है कि उन्होंने ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों के घरों में तोड़फोड़ की है. इनमें सोढ़ी विज्जा, सोढ़ी देवा और सोढ़ी हिड़मा के घर को आग के हवाले कर दिया है. इस घटना में सोढ़ी विज्जा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. वहीं  उसकी पत्नी सोढ़ी मासे का बांया कान भी कट गया है. इसके  अलावा सोढ़ी भीमें  के साथ भी मारपीट की गई है. मारपीट का शिकार हुए लोगों का कहना है कि शुक्रवार देर रात एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण हाथों में लाठी और डंडे लेकर उनके घर पहुंचे और उनके घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद घर के सदस्यों की पिटाई भी की.




यहां तक कि महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा, किसी तरह  धर्मन्तरित आदिवासी अपनी जान बचा कर मौके से निकलने में कामयाब हुए. इधर रात को ही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. साथ ही घरों में लगाई गई आग को बुझाया गया.पीड़ित लोगों का कहना है कि उन्होंने ईसाई धर्म को अपनाया है, इस वजह से गांव के लोगों ने उनसे मारपीट की और उनके घरों को आग के हवाले कर दिया.


4 आरोपी गिरफ्तार


वहीं सुकमा पुलिस के एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार का कहना है कि यह मामला एक ही खानदान के दो परिवारों के बीच का है. दोनों में जमीन, फसल और पारिवारिक कलह के कारण विवाद हुआ. एक परिवार ने दूसरे के साथ मारपीट की और उनके घर में आगजनी कर  नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी सोढ़ी  कोसा, सोढ़ी सुला, सोढ़ी मंगड़ू, और सोढ़ी सोमडा को हिरासत में ले लिया.


उन्होंने बताया कि गादीरास थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है. हालांकि एसडीओपी ने धर्मांतरण करने से नाराज होकर ग्रामीणों के द्वारा पिटाई की बात से इंकार किया है.


Balrampur: विभागीय लापरवाही से गहरा सकता है पानी का संकट, रिसाव से सूखने की कगार पर पहुंचा कनहर नदी का एनीकट