Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बाद सुकमा में भी शुक्रवार को DRG और CRPF के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली की पहचान एरिया कमेटी मेंबर कमलेश के रूप में की गई है. जो हार्डकोर नक्सलियों की लिस्ट में शामिल था. सीआरपीएफ और DRG की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल हुई. 


मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं जवानोंं की टीम ने नक्सली के शव के पास से देसी कट्टा, कारतूस और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया. बीते दो दिनों में दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस ने कर्रवाई करते हुए दो ईनामी नक्सली को मार गिराया है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सली 27 जून से 4 जुलाई तक दमन विरोधी सप्ताह मना रहे हैं और इस दौरान पुलिस को भी नुकसान पहुंचाने के फिराक में हैं.


बड़ी वारदातों में था शामिल 


एसपी ने आगे बताया कि पुलिस पहले से ही सतर्क होकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही है और इस ऑपरेशन में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली को मार गिराने के बाद सुकमा में भी शुक्रवार की दोपहर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान एरिया कमेटी मेंबर कमलेश को जवानोंं ने मार गिराया है.


कमलेश पर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और वह लंबे समय से सुकमा जिले के कई क्षेत्रों में सक्रिय था. ये नक्सली जवानोंं पर फायरिंग करने से लेकर राशन लूटने, निर्दोष ग्रामीणों की हत्या और वाहनों को ब्लास्ट कर उड़ाने के साथ कई बड़ी वारदातों में शामिल था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली के शव के साथ ही देसी कट्टा, कारतूस और नक्सलियों का सामान भी बरामद किया है.


Surguja News: कलेक्टर ने पदभार संभालते ही दिखाए तेवर, मोबाइल यूज करते देख एसिसटेंट इंजीनियर को थमाया नोटिस


Durg Murder Case: दुर्ग में पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद भी फंदे पर झूल गया पति, गांव में मचा हड़कंप