Sukma Encounter Chhattisgarh: छत्तीसगढ के सुकमा जिले के जंगलों में गुरुवार (9 जनवरी 2025) को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए.
छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा सुदर्शन की शहादत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस घटना को लेकर कहा कि शहीद सुदर्शन की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगा. हमारी सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.
नक्सलियों ने 6 जनवरी के दिन वारदात को उस समय अंजाम दिया जब ज्वाइंट ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर पुलिस पार्टी वापस लौट रही थी. करीब 2:30 बजे बीजापुर जिले के थाना कुटरू इलाके के अंबेली गांव के पास नक्सिलयों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया. इस हादसे में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और 1 ड्राइवर की जान चली गई थी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ कोई नई बात नहीं है. साल 2025 की शुरुआत से ही नक्सली नियमित रूप्ल से सुरक्षा बलों को अपना निशाना बना रहे हैं. साल 2025 में 3 जनवरी को दोनों के बीच पहली बार मुठभेड़ हुई थी. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र के कंडेशर गांव में बस्तर बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे. उसके बाद 6 जनवरी को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए.
यह भी पढ़ें: छलके आंसू! दो माह के मासूम ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, सीएम साय बोले, 'दिल को झकझोर दिया'