Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन-चार नक्सली घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
Sukma Encounter: बस्तर में नक्सली के उत्पात को रोकने के लिए जवान नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. मुखबिर से मिली सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के बड़े नेताओं घायल हो गए.
Sukma News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है. नक्सली संभाग के अलग-अलग जिलों में जमकर उत्पात मचा रहे हैं और वाहनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों के बढ़ते क्राइम को देखते हुए सुकमा पुलिस के द्वारा शनिवार (23 दिसंबर) नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के गोगुंडा इलाके में जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली. सुकमा पुलिस के अशिकारियो ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में जवानों की गोली से 3 से 4 नक्सली घायल हुए हैं.
इस मुठभेड़ में घायल नक्सलियों को उनके साथी मौके से उठाकर अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे. फिलहाल जवानों और नक्सलियों की ये मुठभेड़ पूरी तरह से थम चुकी है और लगातार इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुकमा पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली लीडरों को भी गोली लगी है. फिलहालनक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बड़े नक्सली लीडरों को गोली लगने का दावा
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार (23 दिसंबर) को सुकमा जिले के डीआरजी और दंतेवाड़ा जिले से सीआरपीएफ 111वीं बटालियन के जवान संयुक्त रूप से जिले के गोगुंडा इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकले हुए थे. दरअसल, मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस इलाके में बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी है और उनकी बैठक चल रही है. इसके बाद जवान मौके पर पहुंचे. मौके पर जवानों और नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में, 3 से 4 नक्सलियों को गोली लगने की सूचना मिली है. इस मुठभेड़ के दौरान जवानों ने कुछ नक्सलियों को घायल होते देखा है.
मौके पर पहुंची अतिरिक्त फोर्स
इस मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद मौके अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है. मुठभेड़ के बाद घायल हुए नक्सलियों के उनके साथी मौके से लेकर भागने में कामयाब रहे. मौके पर मौजूद जवानों के साथ अतिरिक्त फोर्स के द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुकमा एसपी ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल जवानो के ऑपरेशन से लौटने के बाद पूरी डिटेल मिलने की बात एसपी ने कही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: 9 साल की छात्रा से रेप की कोशिश, गला दबाकर मारने की थी साजिश, आरोपी गिरफ्तार