Sukma Flood: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दंगल बांध का पानी सुकमा शहर तक आ पहुंचा है, जिससे छत्तीसगढ़ को हैदराबाद से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से डूब गया है. साथ ही घरों में भी लबालब पानी भर गया है. इसके अलावा रूमि नगर में स्थित बीजेपी कार्यालय, राम मंदिर समेत सड़क के किनारे कई दुकानों में पानी भर गया है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यालय के ठीक पीछे एक तालाब के फटने से पानी अचानक सड़क पर पहुंच गया, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं, अगर अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश होती है तो नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो जाएगा और नेशनल हाईवे के दोनों तरफ मौजूद घर और दुकान पूरी तरह से बाढ़ के पानी में जल मग्न हो जाएंगे.
तुंगल बांध में भरा पानी, बढ़ी परेशानी
सुकमा जिले में भी पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर के रूमि नगर में बुधवार सुबह से अचानक सड़क पर पानी भरने लगा. लोगों को कुछ समझ आता देखते ही देखते पानी का स्तर बढ़ने लगा. सड़क पर जलभराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई. लोगों को सड़क पार करने से रोका गया. तालाब का पानी सड़क के एक हिस्से में भर गया, जिसके कारण आवागमन के लिए एक साइड को ही खोला गया.
वहीं, पानी निकासी के लिए नगरीय प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से डिवाइडर को तोड़ा गया. तुंगल बांध में पानी लबालब भर जाने की वजह से बांध का पानी शहर की ओर बढ़ने लगा और जिससे नेशनल हाईवे पूरी तरह से डूब गया और आसपास के कई घरो में में भी पानी घुस गया. इस बांध के पानी से सुकमा का बीजेपी कार्यालय भी अछूता नहीं रहा और बीजेपी कार्यालय में भी लबालब पानी भर गया. सुकमा नगर पालिका के सीएमओ का कहना है कि लगातार पानी के निकासी के लिए व्यवस्था की जा रही है. जेसीबी और अन्य मशीनों के साथ कर्मचारियों को भी लगाया गया है. हालांकि, अगर इस तरह ही लगातार मूसलाधार बारिश होने से परेशानी बढ़ सकती है.
सुकमा में शबरी नदी भी पूरे शबाब पर
इधर शबरी नदी भी अपने पूरे शबाब पर है लेकिन जिले में बैक वाटर की अभी कोई परेशानी नहीं है. गौरतलब है कि बीते साल ही बारिश के मौसम में शबरी नदी के बैक वॉटर की वजह से सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक में सैकड़ों मकान डूब गए थे और नेशनल हाईवे में भी 10 दिनों तक लबालब पानी भरा रहा जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा. हालांकि लगातार सुकमा जिले के साथ-साथ बस्तर संभाग के अन्य जिलों में भी मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.