Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. घटनास्थल से तीन ऑटोमैटिक राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं. जवानों की सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जताई है. उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान में डटे जवानों को बधाई दी है.
नक्सलियों के खिलाफ मिली कामयाबी से जवान भी उत्साहित हैं. मुठभेड़ के बाद जश्न मनाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में जवान हथियार लिये झूमते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है. गाने की धुन पर सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ मिली कामयाबी का जश्न मनाया.
बता दें कि डीआरजी की टीम को एक दिन पहले नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में दाखिल होने की सूचना मिल गयी थी. सूचना पर नक्सलियों की घेराबंदी के लिए डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम को रवाना किया गया. भेज्जी इलाके में नक्सलियों का सुरक्षा बलों से सामना हो गया. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. सुबह सुबह गोलीबारी से भेज्जी इलाका थर्रा उठा. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों की टीम ने साहस का परिचय दिया. गोलीबारी थमने के बाद मौके से 10 नक्सलियों का शव बरामद किया गया.
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली सफलता
मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन में हथियार भी मौके से मिले. दक्षिण बस्तर के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने कहा कि पिछले सप्ताह से नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी. आज सुबह संयुक्त ऑपरेशन में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया. मौके से एके- 47 और एसएलआर राइफल समेत अन्य हथियारों की बरामदगी हुई है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को लगातार सफलता मिल रही है. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों को ढेर कर रहे हैं. जवानों के आक्रामक हमले से नक्सली बैकफुट पर हैं.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? एग्जिट पोल पर भूपेश बघेल ने क्या कह दिया?