Sukma Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सलियों ने ग्रामीण को घर से अगवा कर पहले डंडों से बुरी तरह से पीटा और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. उसके बाद शव को गांव के नजदीक ही लाकर फेंक दिया. नक्सलियों ने अपने पीछे पर्चा छोड़ा जिसमें लिखा था कि पुलिस की मुखबिरी करने पर ऐसे ही मौत की सजा दी जाएगी.   इधर इस घटना के बाद गांव में पूरी तरह से दहशत का माहौल बना हुआ है.


वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर परिजनों को सौंपा दिया है और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही  इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. सुकमा जिले के चिंतागुफ़ा थाना के प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक खेती-किसानी करने वाले गणपति घटना के दिन घर पर ही मौजूद था.  इसी दौरान 5-6 वर्दीधारी उसके घर पहुंचे और उसे बाहर निकलने को कहा. उसके बाद घर वालों के सामने ही उसकी लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी, उसके बाद घर से कुछ दूर जंगल में ले जाकर गणपति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी गणपति को नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी थी.


सुकमा पुलिस ने घटना पर दी यह जानकारी
उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गणपति गांव में खेती-किसानी का काम करता था, नक्सलियों ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए एक निर्दोष ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया, पुलिस से उसकी कोई साठगांठ नहीं थी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रात में ही शव को गांव के ही सामने लाकर फेंक दिया,  जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और आसपास के इलाके में खोजबीन की जा रही है. बता दें कि बीते 3 साल में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में 20 से अधिक ग्रामीणों की हत्या कर दी है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: बस्तर संभाग में नक्सलियों का दरभा डिवीजन कमेटी फिर सक्रिय, पुलिस के सामने चुनौती