Sukma News Today: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मंगलवार (16 सितंबर) को 45 वर्षीय एक महिला समेत 12 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


इस वारदात के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों 15 सितंबर को सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एतकल गांव में भीड़ ने पांच लोगों को जादू- टोना करने के संदेह में पीट- पीटकर हत्या कर दिया था. 


पुलिस जांच में मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60), उनकी पत्नी मौसम बीरी, बेटे मौसम बुच्चा (34), बहू मौसम अरजो (32) और बेटी करका लच्छी (43) के रुप में हुई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था.


महिला समेत 12 पर मामला दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार (17 सितंबर) को एतकल गांव की महिला पोडियाम कन्नी और 11 पुरुषों को भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ टोनही प्रथा निवारण अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.


अधिकारियों के मुताबिक, घटना के चश्मदीद गवाहों के बयानों और जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के जरिये इस मामले में अब तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
पूरे घटनाक्रम को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई लाठी और अन्य हथियार बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: गणेश पूजा पंडाल में तेज DJ बजाने पर हुआ विवाद, शख्स ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट जब्त