Sukma: सुकमा में मवेशियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों ने चरवाहे को पीट-पीटकर मार डाला
फसल को नुकसान पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने सभी मवेशियों को बंधक बनाया और चरवाहे को गांव में बुलाकर बेरहमी से पिटाई की. बुरी तरह पिटाई से चरवाहे की मौत हो गई.
Murder Case in Sukma: सुकमा जिले में मवेशी चराने से नाराज ग्रामीणों ने चरवाहे को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. चरवाहे की बुरी तरह पिटाई से मौत के बाद ग्रामीण शव को खेत में फेंक कर चले गए. मामला सुकमा-बीजापुर जिले के बॉर्डर में पड़ने वाले तारलागुड़ा थाना क्षेत्र का है. ग्रामीणों ने गुरुवार की देर रात घटना को अंजाम दिया. चरवाहे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके मवेशियों ने ग्रामीणों के खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा दिया था.
खेत में घुसे चरवाहे के मवेशी
फसल को नुकसान पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने सभी मवेशियों को बंधक बनाया और चरवाहे को गांव में बुलाकर बेरहमी से पिटाई की. बुरी तरह पिटाई से चरवाहे की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को खेत में फेंककर चले गए. पुलिस का कहना है कि सुकमा जिले के जगरगुंडा का रहने वाला ग्रामीण राजेंद्र गोपाल पिछले कई वर्षों से मवेशी चराने का काम करता था.
हर रोज मवेशियों को चराने जंगल ले जाया करता था. उसके मवेशी तारलागुड़ा गांव स्थिति ग्रामीणों के खेतों में चले जाते थे. फसल को नुकसान पहुंचने से ग्रामीण काफी नाराज थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तारलागुड़ा के ही कुछ ग्रामीणों ने मवेशियों को बंधक बना लिया था.
Chhattisgarh News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हाथियों का उत्पात, मक्का और धान की फसलें की बर्बाद
ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट
फिर मवेशी मालिक राजेंद्र को गांव बुलाया. गांव पहुंचने पर राजेंद्र के साथ मारपीट की गई. बुरी तरह पिटाई से चरवाहे की मौत मौके पर ही हो गई. हत्या के बाद कोई से बचने के लिए ग्रामीणों ने शव को खेत के पास फेंक दिया. आज शव के नजर आने पर जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. मामला दर्ज पुलिस आरोपी ग्रामीणों की तफ्तीश में जुट गई है.