सुकमा के बाजार में ड्यूटी कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, हथियार लूट कर भागे
Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है.
![सुकमा के बाजार में ड्यूटी कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, हथियार लूट कर भागे Sukma Naxal Attack on Jawans in Jagargunda Bazar one severely Injured सुकमा के बाजार में ड्यूटी कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, हथियार लूट कर भागे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/18cc4155846979adc6a06d3811496e151728286965275584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह नक्सलियों ने 2 जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया है, जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. नक्सलियों ने इस घटना को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा थाना क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि यहां जवान बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने 2 जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल जवानों के नाम करटम देवा और सोढ़ी कन्ना हैं जो कि जिला पुलिस बल के जवान हैं
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने दोनों जवानों के पास रखे इंसास राइफल भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए. इधर सूचना मिलते ही घायल जवानों को तुरंत जगरगुंडा अस्पताल पहुंचाया गया. इन 2 जवानों में एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है और बेहतर इलाज के लिए सड़क मार्ग से इन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रवाना किया जा रहा है, जहां से इन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रिफर किया जाएगा.
नक्सलियों के द्वारा सुबह इस घटना को अंजाम देने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, जगरगुंडा थाना से जवानों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
साप्ताहिक बाजार में दिया घटना को अंजाम
सुकमा एसपी किरण चव्हाण से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के जगरगुंडा थाना से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर चिंतलनार मार्ग पर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है और इस साप्ताहिक बाजार में जवानों की सुरक्षा ड्यूटी लगाई जाती है. आज सुबह भी यहां जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी मिली कि नक्सलियों के स्मॉल एक्शन की टीम ग्रामीण वेशभूषा में बाजार पहुंचे और यहां सुरक्षा में तैनात दो जवानों पर अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया.
नक्सलियों ने जवानों के सिर पर, गले पर और शरीर पर प्राणघात हमला किया है, जिससे जवानों को काफी गंभीर चोटे आई है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों के द्वारा दोनों जवानों का इंसास राइफल भी लूटकर ले जाने की सूचना मिली है. एसपी ने कहा कि फिलहाल जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. इसलिए जगरगुंडा अस्पताल से दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
टारगेट किलिंग कर रहे नक्सली
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि घायल दोनों जवान पिलमपल्ली गांव के रहने वाले हैं और जिला पुलिस बल के जवान हैं. फिलहाल दोनों जवानों का इलाज जारी है और बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. एसपी का कहना है कि बीते कुछ समय से नक्सली टारगेट किलिंग कर इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. ये नक्सलियों का सबसे पुराना ट्रेंड है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास सर्चिंग बढ़ा दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)