Sukma Naxal Attack: अर्धसैनिक बल की गाड़ी को नक्सलियों ने बनाया निशाना, CRPF के दो जवान शहीद
Sukma IED Blast: सुकमा जिले के सिलगेर में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों के जवानों के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए ब्लास्ट को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने आईईडी से ब्लास्ट किया है.
Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया गया है. जवानों की मूवमेंट के बीच नक्सलियों द्वारा सिलगेर इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया गया है. नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को निशाना बनाकर विस्फोट किया. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवानों के घायल होने की खबर है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने की घटना की पुष्टि की है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर आ रही है. ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे''.
सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर आ रही है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 23, 2024
ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और…
एसपी किरण चव्हाण ने क्या कहा?
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जगरगुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी आरओपी ड्यूटी के दौरान कैम्प टेकलगुड़ेम जा रही थी. इस काफिले में ट्रक और मोटर साइकल शामिल था. कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी प्लांट किया गया था.
IED की चपेट में आए ट्रक ड्राइवर और सह-चालक
चव्हाण ने बताया कि सुरक्षा बलों के मूवमेंट के दौरान आज (23 जून) दोपहर करीब तीन बजे आईईडी की चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया. जिसमें एक ट्रक चालक और सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए. बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं. शहीद जवान का नाम विष्णु आर और शैलेन्द्र बताया जा रहा है. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है.
सुकमा में बरामद किए गए हैं नकली नोट
बता दें कि आज ही सुकमा के जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने नकली नोट और प्रिंटर मशीन बरामद की है. इसके अलावा हथियार भी जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली ग्रामीणों को झांसा देकर बाजार में नकली नोट खपा रहे थे. सर्च ऑपरेशन सुकमा के कोरागुड़ा इलाके में चलाया गया था जो कि घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. छापे के दौरान 100, 200 और 500 के नकली नोट और प्रिंटर मशीन भी मिली.