Sukma Naxal Encounter: नक्सलियों के मांद में घुसकर जवानों ने बोला हमला, एक घंटे तक ताबड़तोड़ गोलीबारी
Anti Naxal Operation: सुरक्षा बलों की भनक लगने पर नक्सली भाग खड़े हुए. जवान नक्सलियों के मांद में घुस गये थे. सुरक्षा बलों को 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. सुकमा के रायगुड़म में आज (शुक्रवार) सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई. राहत की बात है कि जवानों को नुकसान नहीं पहुंचा. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जवान सर्चिंग में निकले थे. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के पहुंचने की सूचना नक्सलियों को मिल गयी थी. मौका पाकर कुछ नक्सली भागने में सफल रहे. बाकी बचे नक्सलियों पर जवानों ने फायरिंग कर दी.
दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक गोलीबारी हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. जानकारी के मुताबिक इलाके में रुक-रुक कर गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी. करीब 3 बार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई. मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने दावा किया है कि कुछ नक्सली गोली लगने से घायल भी हुए हैं. एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि तेज धूप और भीषण गर्मी में भी लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान अंदरूनी इलाकों और घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
शुक्रवार को सुबह सूचना मिली कि रायगुड़म इलाके में करीब 30 से 40 नक्सली इकट्ठा होने वाले हैं. सभी नक्सलियों को बटालियन नंबर-1 के सदस्य बताया गया. सूचना पर इलाके में डीआरजी और कोबरा के जवानों की टीम को रवाना किया गया. लेकिन नक्सलियों को पहले से जवानों के आने की सूचना मिल गई. नक्सली समय रहते भाग निकलने में कामयाब हो गए, हालांकि कुछ नक्सलियों पर जवानों ने गोली चलाई. दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही.
सूचना पर सर्चिंग के लिए निकले थे जवान
रुक-रुक कर तीन बार दोनों ओर से मुठभेड़ हुई, नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए. मुठभेड़ खत्म होने के बाद अभी भी इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. कोबरा और डीआरजी के जवानों को सर्चिंग ऑपरेशन में लगाया गया है. जवानों ने दावा किया है कि गोली लगने से कुछ नक्सली घायल हुए हैं. घायल अवस्था में नक्सली मौके से भाग निकले. एसपी ने कहा कि इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है.