(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sukma Naxal Encounter: जिस जगह हुई थी 17 जवानों की शहादत, उसी जगह लिया गया बदला, जनमिलिशिया कमांडर भीमा को किया ढेर
Sukma Encounter: सुकमा जिले में कल हुए मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के जनमिलिशिया कमांडर मड़कम भीमा को मार गिराया है. मारे गए नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
Sukma News: सुकमा जिले के ताड़मेटला और गढ़गढ़ मेटा इलाके में कल हुए मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के जनमिलिशिया कमांडर मड़कम भीमा को मार गिराया है. मारे गए नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मृत नक्सली मड़कम भीमा डेढ़ साल पहले हुए मिनपा मुठभेड़ का मुख्य आरोपी था. इस मुठभेड़ में 17 जवानों की शहादत हुई थी. साथ ही मड़कम भीमा ने साल 2020 में चिंतलनार में आईईडी ब्लास्ट और जवानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव समेत 7 जवान शहीद हुए थे. इस घटना के बीते एक साल में ही जवानों ने शहादत का बदला लेते हुए कल देर शाम जनमिलिशिया कमांडर मड़कम भीमा को मार गिराया.
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर जिला पुलिस और अर्धसैनिक बालों की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए ताड़मेटला इलाके में निकली हुई थी और जगरगुंडा थाना क्षेत्र के गड़गड़ मेटा के जंगलों में पुलिस के जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. पुलिस ने इस 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मौत के घाट उतार दिया. सुकमा एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक, मारा गया नक्सली मड़कम भीमा जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए 9 बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रह चुका है. नक्सली के शव के पास से पुलिस ने एक भरमार समेत आईईडी व नक्सलियों का जरूरी सामान भी बरामद किया है. फिलहाल नक्सली के शव को पुलिस अपने साथ सुकमा ले आयी है.
शव के पास से कई सामान बरामद
शव के पास से जवानों ने एक भरमार, 5 किलो वजनी आईईडी, 20 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बीजीएल सेल, इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन रॉड, कोडेक्स वायर और अन्य नक्सली सामान बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें :-