Sukma Naxal Encounter: छतीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. नक्सली के पास से पुलिस को एक हथियार के अलावा भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है.


सुकमा पुलिस के अनुसार मुठभेड़ सुकमा जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्र अंतर्गत तुमालपाड़ के जंगल की पहाड़ी में हुई. DRG, जिला बल और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है.


जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया
बता दें कि शुक्रवार की सुबह जवानों को एक नक्सली का मार गिराया था. जिसका शव बरामद हो गया है. सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने शुक्रवार को सुरक्षाबलों के कैंपों पर हमला किया था. पुलिस को सूचना मिली थी. तुमालपाड़ के जंगल की पहाड़ी पर नक्सली मौजूद है. जिसके बाद जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया.


जवान जब नक्सलियों के ठिकाने के पास पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को ढेर कर दिया. जिसका शव भी सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद कर लिया. 


सूत्रों की मानें तो मुठभेड़ में मारा गया नक्सली एसीएम रैंक का था. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है. सुकमा पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है. 


नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर किया था हमला
इससे पहले नक्सलियों ने शुक्रवार को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया था. जिसमें जंगल में छुपे नक्सलियों की तरफ से जमकर गोलीबारी की गई थी. सुरक्षाबलों ने जब जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग निकले थे. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था. जगरगुंडा क्षेत्र में सीआरपीएफ, डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ ने एक संयुक्त कैंप खोला था. ये गांव नक्सली कमांडर हिड़मा का है. शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने जवानों के कैंप पर फायरिंग की थी.


यह भी पढ़ें: 'अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय'- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय