Chhattisgarh Cobra Jawan Martyrd: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को हुए नक्सली हमले में शहीद CRPF कोबरा बटालियन के जवानों को सोमवार जगदलपुर के करणपुर में मौजूद कोबरा बटालियन के हेड क्वार्टर में अंतिम सलामी दी गई. डीजीपी अशोक जुनेजा और बस्तर के आईजी  सुंदरराज पी समेत पुलिस और CRPF के आला अधिकारियों ने शहीदों को अंतिम सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी.


शहीद जवानों को गार्ड ऑफ़ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह प्रदेश के लिए रवाना किया गया. दरअसल, सुकमा जिले के सिलगेर इलाके में रविवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाते हुए ट्रक में आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें ट्रक में सवार दो जवान शहीद हो गए थे.


काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल पहुंचे जवानों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सिलगेर कैंप पहुंचाया और वहां से सोमवार को जगदलपुर के करणपुर में स्थित CRPF कोबरा बटालियन के हेड क्वार्टर में  छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा की मौजूदगी में अंतिम सलामी दी गई.


आईजी ने कहा- 'व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत'
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर 3.00 बजे सिलगेर में स्थित पुलिस कैंप से CRPF 201 कोबरा बटालियन की एडवांस पार्टी का मूवमेंट आरोफई ड्यूटी के दौरान ट्रक और मोटर सायकल से  टेकलगुडे़म की ओर जा रहे थे.


इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया. आईईडी की चपेट में 201 कोबरा बटालियन का एक ट्रक आ गया, जिसमें सवार चालक और सह चालक जवान मौके पर शहीद हो गए. शहीद जवान आर.विष्णु केरल के तिरुवनंतपुरम और शहीद जवान शैलेन्द्र कुमार उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी थे.


फिलहाल, गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है. आईजी ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. नक्सली मोर्चे पर तैनात जवान बस्तर को नक्सल मुक्त करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है. आने वाले दिनों में नक्सलियों के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन और तेज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: बलौदा बादाजर अमर गुफा हिंसा पर मायावती की मांग, 'बिना शर्त तत्काल हो रिहाई, CBI करे जांच'