Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती 23 जून को सिलगेर और टेकलगुडेम में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया था. अर्धसैनिक बलों के जवानों ने कार्रवाई करते हुए छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी नक्सलियों ने वारादात को अंजाम देने का जुर्म भी कबूल किया है. इसके साथ ही इन नक्सलियों से विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है.


जगरगुंडा के रहने वाले हैं सभी नक्सली
अर्धसैनिक बलों ने जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है वो सब जगरगुंडा के रहने वाले हैं. ये सभी नक्सली 23 जून को अपने अन्य साथियों के साथ सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के ट्रक को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश में शामिल रहे हैं. इस घटना में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही थी और इसी दौरान सादी वेशभूषा में जंगल की घूम रहे 6 नक्सलियों को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया.


फरार नक्सलियों के तलाश में जुटी पुलिस
सुकमा एडिशनल एसपी आकाश राव ने बताया कि 23 जून को हुए विस्फोट की घटना के बाद लगातार पुलिस के जवानों ने गश्ती बढ़ा दी थी. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और सुकमा पुलिस के डीआरजी जवानों के द्वारा लगातार इस इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान तिमापुरम और टेकलगुडेम के बीच सादी वेशभूषा में हाथों में थैली लिए कुछ संदिग्ध लोग जवानों को अपनी ओर आते हुए देख भागने और छुपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.


नक्सलियों की थैली से विस्फोटक पदार्थ बरामद
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए नक्सलियों ने बताया कि वो सब जगरगुंडा के रहने वाले हैं. वे सभी नक्सली संगठन में जनमलिशिया के पद पर काम करते हैं. जवानों ने जब उनकी थैली की तलाश ली तो उससे 225 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, डेटोनेटर,पेंसिल सेल, नक्सली साहित्य जिलेटिन रॉड और नक्सली साहित्य बरामद किए गए. विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इन सामानों को रखने की बात कही. साथ ही बताया कि वो 23 जून को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर में सुरक्षा बलों के ट्रक पर हमला करने वालों में शामिल थे. 


अर्धसैनिक बलों द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सलियों ने हमले में शामिल अन्य नक्सलियों को जानकारी भी दी है. अब अर्धसैनिक बल के जवान अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं. इन नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुंडा में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें: बदलेगी तस्वीर! नक्सलगढ़ में 20 साल बाद बजी स्कूल की घंटी, इस साल 24 बंद और 32 नए स्कूल खोले गए