Sukma Naxalite Attack: सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, DRG के तीन जवान शहीद, इलाके में बढ़ाई गई गश्त
Chhattisgarh Naxalite Attack: बताया जा रहा है कि इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. घटनास्थल के लिए जगरगुंडा कैंप से जवानों की बैकअप टीम भी भेजी गई है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें DRG के 3 जवान शहीद हो गए हैं. शनिवार की सुबह नक्सलियों ने सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच जवानों के गश्ती पर आने की जानकारी लगने के बाद घात लगाया हुआ था. जैसे ही जवान नक्सलियों के घात में फंसे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इस दौरान नक्सलियों से लड़ते हुए DRG के 3 जवानों को गोली लग गयी और मौके पर शहीद हो गए.
मौके पर भेजी जा रही बैकअप टीम
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के साथ जवानों की रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. घटनास्थल के लिए जगरगुंडा कैंप से जवानों की बैकअप टीम भी भेजी गई है. शहीद जवानों में DRG के एएसआई रामूराम नाग, प्रधान आरक्षक कुंजाम जोगा और आरक्षक वंजन भीमा की शहादत शामिल हैं. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचा है. इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी मारे गए हैं. हालांकि उनकी बॉडी रिकवर नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर जवानों की और भी टीम को भेजा गया है. घटना के बाद से लगातार इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है और पुलिस की बैकअप टीम को रवाना किया गया है और आसपास गश्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है.
एसपी सुनील शर्मा ने दी जानकारी
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचा और इस मुठभेड़ में 8 से 10 नक्सली भी मारे गए है. हालांकि उनकी बॉडी रिकवर नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर जवानों की और भी टीम को भेजा गया है. घटना के बाद से लगातार इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है और पुलिस की बैकअप पार्टी को रवाना किया गया है. हालांकि एसपी सुनील शर्मा ने इस मुठभेड़ में किसी भी जवान के घायल होने की बात से इनकार किया है. एसपी ने कहा कि सभी जवान सुरक्षित हैं और नक्सलियों से लोहा लेते 3 जवानों की ही शहादत हुई है.