Chhattisgarh: सड़क निर्माण में लगे वाहनों में नक्सलियों ने की आगजनी, DRG जवानों ने 4 को किया मौके से गिरफ्तार
Sukma: एसपी सुनील शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली अपने TCOC अभियान के तहत जवानों को नुकसान पहुंचाने के साथ इलाके में हो रहे विकास कार्यों को प्रभावित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
Sukma News: सुकमा (Sukma) पुलिस को चार नक्सलियों (Naxalite) को गिरफ्तार किया है. ये चारो नक्सली सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग लगाने के बाद मौके से फरार हो रहे थे, लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची DRG जवानों की टीम ने नक्सली संगठन के 4 मलीशिया सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. चारों ही नक्सली सुकमा डिवीजन कमेटी के सदस्य हैं.
ये जिले के फुलबगड़ी और इत्तापारा के बीच पीएमजीएसवाई के तहत बन रहे सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे. इन्हेंने दो हाईवा वाहनो में आग लगा दी. साथ ही यहां से तीन मजदूरों का भी अपहरण कर मौके से फरार हो रहे थे, लेकिन जवानों ने ऐन वक्त पर पहुंचकर न सिर्फ तीनों मजदूर को नक्सलियों के चंगुल से छुड़ाया. बल्कि मौके से चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की.
भाग रहे नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा
सुकमा के एसपी सुनील शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली अपने TCOC अभियान के तहत जवानों को नुकसान पहुंचाने के साथ इलाके में हो रहे विकास कार्यों को प्रभावित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र फूलबगड़ी और इत्तापारा के बीच पीएमजीएसवाई के तहत बन रहे सड़क निर्माण का काम रोकने के लिए करीब 20 की संख्या नक्सली सादी वेशभूषा में पहुंचे हुए थे. ठेकेदार ने भी सड़क निर्माण की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. इसलिए इस दौरान मौके पर जवानों की सुरक्षा नहीं लगी थी. इसके चलते नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो हाईवा में आगजनी की. नक्सली ट्रैक्टर में भी आगजनी कर रहे थे,लेकिन पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही फुलबगड़ी थाना से डीआरजी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
इसके बाद टीम ने भाग रहे चार नक्सलियों को पकड़ लिया. जवानों से जानकारी मिली की नक्सली अपने साथ काम में लगे 3 मजदूरों को बंधक बनाकर अपने साथ ले जा रहे थे. लेकिन जवानों की टीम ने ऐन वक्त पर पहुंचकर तीनों मजदूरों को नक्सलियों के चंगुल से छुड़ा लिया और तीनों मजदूरों को सुरक्षित सुकमा लाया गया. वहीं मौके से गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है, जिसके बाद सभी नक्सलियों को जेल भेजा जाएगा. एसपी ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए लगातार डीआरजी, सीआरपीएफ और सीएएफएफ के जवानों के द्वारा अंदरूनी इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.