IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर मौजूदगी दिखाई है. उन्होंने आईईडी (IED) ब्लास्ट कर पुल को उड़ा दिया है. नक्सलियों ने भेज्जी मार्ग में कोत्ताचेरु और गोरखा के बीच की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि नक्‍सली नये पुलिस कैंप के निर्माण से बौखलाए हैं और निर्माण को रोकने के लिए घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों की करतूत के बाद DRG और CRPF के जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई है और शुक्रवार सुबह से ही पुल मरम्मत करने का काम शुरू हो गया. देखते-देखते 24 घंटे के भीतर जवानों ने पुल की मरम्मत कर डाली. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने पुष्टि की है.


नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया पुल


उन्होंने बताया कि बीती रात नक्सलियों ने भेज्जी मार्ग पर कोत्ताचेरु और गोरखा के बीच कुछ महीने पहले बने पुल को निशाना बनाया और आईईडी लगाकर ब्लास्ट कर दिया. नक्सलियों की कार्रवाई में पुल क्षतिग्रस्त हो गया. वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में बारूद का इस्तेमाल किया. हालांकि ब्लास्ट से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह DRG और सीआरपीएफ जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई.




Vistadome Coach: बस्तर तक नहीं चलेगी विस्टाडोम कोच लगी ट्रेन, विशाखापट्टनम से अरकू तक ही मिलेगी सुविधा


पुलिस कैंप खुलने से बौखलाये नक्सली-एसपी 


क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत करने का काम जवानों ने शुरू किया और 24 घंटे के अंदर ही पुल को दोबारा बना दिया. एसपी ने कहा कि इलाके में लगातार नये पुलिस कैंप खोले जा रहे हैं. पुलिस कैंप से नक्सली पूरी तरह बौखला गए हैं और इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एसपी ने बताया कि कैंप खुलने  से नक्सली बैकफुट पर भी हैं. घटना के बाद आसपास के इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.


Chhattisgarh: पति की प्रताड़ना से पत्नी की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी दिल को झकझोर देने वाली बात