Bastar Naxalites Attack: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों का खूनी खेल जारी है. मंगलवार की देर रात दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस मुखबिरी के शक पर नक्सलियों ने एक जनप्रतिनिधि तो एक ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी है और मौके पर बड़ी संख्या में पर्चा भी फेंका है और इस पर्चे में दोनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के झारा गांव में पहली वारदात को अंजाम दिया है, जहां गांव के पूर्व उपसरपंच रामजी दोदी की नक्सलियों ने गला घोंटकर कर हत्या कर दी है.
वहीं सुकमा जिले के भेज्जी गांव में नक्सलियों ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया है जहां एक ग्रामीण की गला रेत कर नक्सलियों ने हत्या कर दी है. इस पर भी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है, इन दोनों घटनाओं के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
भतीजे के सामने दिया वारदात को अंजाम
नारायणपुर के एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर रात जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारा गांव में चार वर्दीधारी हथियार बंद नक्सली पूर्व उप सरपंच रामजी दोदी के घर पहुंचे और रामजी की जानकारी ली जिसके बाद परिजनों ने बताया कि रामजी किसी के घर गए हुए हैं.
इस दौरान नक्सली भी उसे ढूंढते हुए घर आ रहे रामजी को आधे रास्ते में रोक लिया. इस दौरान रामजी के साथ उसके भतीजे मायाराम दोदी और मेनूराम दोदी भी मौजूद रहे, जिसके बाद नक्सली तीनों को ही पकड़ कर अपने साथ जंगल की तरफ ले गए जहां पहले से ही मौजूद लगभग 20 से 30 की संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी में रामजी दोदी पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी पहले डंडे से पिटाई की और उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी, और मृतक के शव और नक्सली पर्चे को उसके भतीजे और भाई को देकर जंगल की ओर भाग निकले.
एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची लेकिन तब तक नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए, घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. एसपी ने बताया कि पूर्व उपसरपंच का पुलिस से किसी तरह का कोई संबंध नहीं था, नक्सलियों ने एक बेकसूर ग्रामीण की हत्या कर दी, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
सुकमा में भी ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
वहीं दूसरी घटना सुकमा जिले में घटित हुई है, जहां जिले के भेज्जी गांव के औंधेरपारा में मंगलवार की रात हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों ने एक ग्रामीण की घर में घुसकर हत्या कर दी, ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और उसे घर से निकाल कर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
इस घटना को नक्सली संगठन के कोंटा एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है. हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं और ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए, घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सुबह मौके पर पुलिस की टीम पहुंची थी और आसपास इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है, वहीं नक्सलियों का पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: