Sukma News: नक्सलियों ने महिला सरपंच के पति को उतारा मौत के घाट, दो दिन पहले किया था अगवा
Sukma: सुकमा में नक्सलियों ने सूरपनगुड़ा की महिला सरपंच पति की हत्या कर दी है. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि नक्सलियों ने ये हत्या क्यों की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Sukma Crime News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के सुरपनगुड़ा गांव से नक्सलियों ने दो दिन पहले ही इस ग्रामीण को अगवा कर लिया था. जिसके बाद बुधवार देर रात नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. मृतक ग्रामीण नक्सल प्रभावित गांव सूरपनगुड़ा की महिला सरपंच का पति है. हालांकि नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
हत्या का कारण अज्ञात
सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले आधी रात बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली सुरपनगुड़ा गांव की सरपंच के घर पहुंचे थे. जो सरपंच के पति मड़कम सन्ना को अपने साथ ले गए. मड़कम को लेकर नक्सली घने जंगलों की तरफ चले गए. नक्सलियों द्वारा मड़कम सन्ना को नुकसान पहुंचाने के डर से परिवार वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी.
किसी ने दर्ज नहीं कराई हत्या की रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात नक्सलियों ने बोड़केल के नजदीक सरपंच पति की हत्या कर दी है. इधर घटना के बाद से गांव के किसी भी व्यक्ति ने हत्या की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई है. बावजूद इसके पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटाकर जांच में लगी हुई है.