छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) तेलंगाना (Telangana) के सीमावर्ती इलाके सुकमा (Sukma) में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) की क्रूरता सामने आई. स्थानीय जनप्रतिनिधि की गला रेत कर हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि देर रात 15 से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. कुर्नपल्ली ग्राम पंचायत के उप सरपंच इरपा रामू की हत्या की वजह शुरुआती तौर पर पुलिस मुखबिरी के शक में बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है. पर्चा बरामद होने से चर्चाओं का बाजार हो गया है. 


अगवा कर उप सरपंच को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट


बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात हथियारबंद नक्सली उप सरपंच के घर पहुंचे. पिटाई के बाद नक्सली उप सरपंच को अगवा कर साथ ले जाने लगे. परिजन नक्सलियों से इरपा रामू को छोड़ने की अपील करते रहे,  लेकिन आज सुबह हत्या कर शव को गांव की सड़क पर फेंक दिया. वारदात का कारण पुलिस मुखबिरी बताया जा रहा है. पहले भी कई बार नक्सली उप सरपंच इरपा रामू को धमकी दे चुके थे. आखिरकार कल देर रात अगवा कर घटना को अंजाम दे दिया.


Surguja Murder Case: सरगुजा: डेढ़ महीने से लापता शख्स का कंकाल गुफा में मिला, चार लोगों ने हत्या कर छिपाया था शव


पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर शव सड़क पर फेंका


उप सरपंच का अपहरण के बाद हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. नक्सलियों के चेरला एरिया कमेटी पर वारदात में शामिल होने का शक. घटना की जानकारी सुबह मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. नक्सली पुलिस मुखबिरी के शक में आम ग्रामीणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी निशान बना चुके हैं.


Surguja News: बेटी को मारकर पेड़ से लटका दी लाश, फिर बचने के लिए अपनाया ये शातिर तरीका, ऐसे हुआ खुलासा