Sukma News: सीरियल बम ब्लास्ट की थी तैयारी, नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने ऐसे फेरा पानी
Chhattisgarh News: सुकमा में नक्सलियों ने तैनात जवानों को निशाना बनाते हुए 5 IED बम लगाकर रखे थे जिसके बाद कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है.
Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तैनात कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक़्सलियो ने 5 IED बम लगाकर रखे थे.
लेकिन जवानों की सूझबूझ और सर्तकता से एक के बाद एक कुल 5 IED बम को जवानों ने बरामद कर लिया. यही नहीं जवानों की टीम ने नक्सलियों के कैम्प को भी ध्वस्त कर मौके से वॉकी टॉकी सेट, इलेक्ट्रिकल, डेटोनेटर, विस्फोटक सामान, और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है.
नक़्सली कैम्प को ध्वस्त कर ये सामान किया बरामद
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के फुलमपाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मुखबिर से जवानों को मिली थी, जिसके बाद कोबरा बटालियन और डीआरजी की संयुक्त टीम को सर्चिंग ऑपरेशन के लिए भेजा गया, जहां फुलमपाड़ क्षेत्र में अस्थायी कैंप लगाकर बैठे नक्सलियों ने दूर से जवानों को अपनी ओर आता देखा.
नक्सली कैम्प के आसपास IED बम लगाकर और कैम्प छोड़कर घने जंगलों का फायदा उठाते हुए भाग गए जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के कैंप में दबिश दी और नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए एक के बाद एक 5 IED बम को बरामद किया और मौके पर ही सभी IED को नष्ट कर दिया.
एक के बाद एक 5 IED बम किया बरामद
इसके अलावा जवानों ने नक्सलियों के कैंप से वॉकी टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कैमरा फ्लैश, 12 वोल्ट की बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली बैनर, नक्सल साहित्य और अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ ही दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किया है.
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सली जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में 5 IED प्लांट कर रखकर भागे थे, क्योंकि नक्सली लगातार सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED बम का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, और कई दफा सुरक्षाबल के जवानों को IED बम से काफी नुकसान भी हुआ है, लेकिन जवानों ने अपने सूझबूझ से पांचों IED को बरामद किया और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया.
Janjgir-Champa News: अवैध कोल डिपो पर खनिज विभाग की दबिश, 40 लाख का कोयला जब्त, दो के खिलाफ FIR