Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है. पुलिस ने नक्सली के शव के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. मारे गए नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो पाई है,जिसकी शिनाख्ती में पुलिस के जवान जूटे हुए हैं. घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान जवानों को घटनास्थल पर भाड़ी मात्रा में खून के धब्बे भी दिखे हैं. ऐसे में पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है और वो घायल हुए हैं.
मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने का दावा
इस इलाके में नक्सलियों के बढते मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया था और इस दौरान नक्सलियों के साथ आमने सामने की मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में पुलिस को सफलता हाथ लगी. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि गोगुंडा पहाड़ी पर मुलेरवागु नाला के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान मौके पर मौजूद नक्सलियों के साथ पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई और यह मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली. इसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव और देसी कट्टा बरामद किया है.
'कई नक्सलियों को गोली लगी'
एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है. हलांकि घायल नक्सलियों को उनके साथी साथ ले जाने में कामयाब हो गए लेकिन इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. एसपी ने बताया कि जवानों के वापस लौटने के बाद ही मारे गए नक्सली की पहचान हो पाएगी.