Sukma News: पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
PM Modi Bastar Visit: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बस्तर के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के बस्तर प्रवास से पहले सुकमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है.
Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बस्तर के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के बस्तर प्रवास से पहले सुकमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है.
नक्सल विरोधी अभियान के तहत भारी संख्या में नक्सलियों का डंप विस्फोटक सामान बरामद किया गया है. दो अलग-अलग जगहों पर डंप नक्सलियों के हथियार, विस्फोटक सामान को जवानों ने बरामद किया है.
नक्सलियों की सूचना पर किष्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोंडामर्का और डब्बामर्का के जंगली पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के दौरान मौके से जवानों ने जिलेटिन, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, सल्फर पाउडर,भारी मात्रा में बारूद, 5 किलो का आईईडी बम BGL, नक्सलियों का दैनिक सामान,कॉर्डेक्स वायर और अन्य समान बरामद किया है.
इसके अलावा डब्बामर्का की जंगल पहाड़ी में सर्चिंग में BGL लांचर,BGL प्रोजेक्टर BGL राउंड और 8 वायरलेस सेट, इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश, मोबाइल फोन टिफिन बम सेफ्टी फ्यूज और कई विस्फोटक सामान जवानों ने बरामद किया है. इतनी बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप विस्फोटक सामान को बरामद करने में सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने दी यह अहम जानकारी दी है.
19 अप्रैल को मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कुछ दिन शेष रह गए हैं और चुनाव प्रचार के लिए भी काफी कम समय बच गया है. ऐसे में सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने 8 अप्रैल को नारायणपुर विधानसभा के छोटे आमाबाल गांव पहुंच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी का बस्तर दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
क्योंकि पिछली बार बस्तर लोकसभा का चुनाव कांग्रेस जीत गई थी और कांकेर लोकसभा सीट भी भारतीय जनता पार्टी काफी कम अंतर से जीती थी इसलिए प्रधानमंत्री का दौरा बस्तर में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, ऐसे में इस बार नारायणपुर और बस्तर विधानसभा के बीच छोटे आमाबाल गांव को पीएम सभा के लिए चुना गया है.