Sukma News: सुकमा जिले के एर्राबोर में कन्या आवासीय विद्यायल में 6 साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया था. इस वारदात के पांच दिन बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि कन्या आवासीय विद्यायल में महिला भृत्य के पद पर तैनात महिला का पति है. आरोपी माड़वी हिड़मा ने मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया. लगातार पांच दिन तक पुलिस की छानबीन और 50 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा. घटनास्थल और घटना की परिस्थितियों के विश्लेषण के आधार पर और पीड़िता से आरोपी की पहचान कराए जाने के बाद महिला भृत्य  के पति आरोपी माड़वी हिड़मा उर्फ राजू को  विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है.


इस गंभीर अपराध को 2 दिन तक छुपाने, उच्च अधिकारियों को वारदात की सूचना न देने और मामले में लापरवाही बरतने के मामले में कन्या आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका हिना खान को भी गिरफ्तार किया गया है. हिना के खिलाफ धारा 376 और धारा 21 पॉक्सो एक्ट को जोड़कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.


घटना के 5 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार 
कोंटा के एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि बीते 22 जुलाई को एर्राबोर में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय की 6 साल की छात्रा जो पहली कक्षा में पढ़ती है, उसके साथ आश्रम से बाहर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. मामला सामने आने के बाद 2 दिन तक आश्रम अधीक्षिका ने इतनी बड़ी घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को नहीं दी और मामले को दबाए रखा. पीड़िता की अत्यधिक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है. 


इस मामले में परिवार वालों के द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद अधीक्षिका की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एर्राबोर थाना में  376 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और एडिशनल एसपी गौरव मंडल और डीएसपी पारुल खंडेलकर समेत 8 सदस्यों की एक विशेष टीम बनाकर लगातार इस घटना की छानबीन कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. आखिरकार आरोपी के खिलाफ सभी साक्ष्य जुटाने के बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 


एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि आरोपी कन्या आवासीय विद्यालय में भृत्य के पद पर काम करने वाली महिला का पति है, जिसने  मानवता को शर्मशार कर देने वाली  घटना को अंजाम दिया. आरोपी का नाम हिड़मा माड़वी है जो 35 वर्ष का है. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले में कन्या आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका हीना खान पर भी कार्रवाई की गई है. सुकमा कलेक्टर एस. हरीश ने बुधवार देर रात लापरवाही के आरोप में अधीक्षिका पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. 


विपक्ष ने भी कांग्रेस सरकार को घेरा
इधर प्रदेश के आबकारी मंत्री  कवासी लखमा  के विधानसभा क्षेत्र में हुए इस घटना के बाद से लगातार सर्व आदिवासी समाज और भाजपा  ने भी कांग्रेस सरकार पर इस गंभीर अपराध के घटने को लेकर  हमला बोल दिया था, बुधवार को ही भाजपा के 5 सदस्य जांच दल ने आश्रम की छात्राओं से पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव  को सौंपी थी, वहीं गुरुवार सुबह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया और जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें: Sukma Flood: सुकमा में बारिश का कहर, नेशनल हाइवे डूबा, BJP कार्यालय, घरों और दुकानें में घुसा तुंगल बांध का पानी