Sukma News: भारी बारिश के बीच SP और कलेक्टर ने किया नक्सलगढ़ क्षेत्र जगरगुंडा का दौरा, ग्रामीणों की जानी समस्या
Bastar Division: बस्तर संभाग में भारी बारिश के बीच सुकमा के कलेक्टर एस. हरीश और एसपी सुनील शर्मा ने बाइक से नक्सलगढ़ के इलाकों का दौरा किया. अधिकारियों ने ग्रामीण के घर जाकर उनकी समस्या को जाना.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले सप्ताह भर से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क बनने के काम रुक गए हैं. अधूरे पड़े सड़कों में जाम की स्थिति बनने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी मिलने के बाद सुकमा के कलेक्टर एस. हरीश और एसपी सुनील शर्मा ने नक्सलगढ़ इलाके जगरगुंडा में बाइक से इन इलाकों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्या को जाना. दोनों ही अधिकारियों ने भारी बारिश के बीच ग्रामीणों के घर पर जाकर बारिश से हो रही उनकी समस्या जानी और निराकरण का आश्वासन दिया.
साथ ही अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने और बिगड़े सड़क को भी सुधारने का आदेश दिया. इधर नक्सलगढ़ में भारी बारिश के बीच बस्तर संभाग के किसी जिले के एसपी और कलेक्टर का इस तरह का यह पहला दौरा देखा गया है.
बारिश के बीच नक्सलगढ़ पहुंचे एसपी, कलेक्टर
सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में लगातार ग्रामीणों की शिकायत मिल रही थी कि बारिश के मौसम में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कई गांव तो शहरी क्षेत्र से भी कट गए हैं. खासकर जगरगुंडा के रास्ते में अधूरे सड़क की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है और जगरगुंडा चिंतलनार इलाके के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी के मिलने के तुरंत बाद सुकमा शहर से जिले के एसपी और कलेक्टर दोरनापाल तक पहुंचे. इसके बाद यहां पहले से मौजूद अधिकारियों की मदद से सड़क को बारिश के मौसम में बहाल करने की रणनीति बनाई और मोटरसाइकिल से भारी बारिश में इन इलाकों का दौरा किया.
इन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या जानी, साथ ही सड़कों में बारिश की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी उन सड़कों का सुधार कार्य अपनी मौजूदगी में ही शुरू करवाया. इस दौरान एसपी कलेक्टर के साथ सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.
जगरगुंडा तक सड़क बनाने में जुटा प्रशासन
सुकमा कलेक्टर एस. हरीश ने कहा कि जगरगुंडा का मार्ग हर एक लिहाज से प्रशासन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बारिश के मौसम में सड़क का आवागमन बाधित ना हो इसके लिए सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. उन्होंने जगरगुंडा तक इसे पूरा कराए जाने की बात की ताकि ग्रामीणों को दिक्कत ना हो. एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि जवानों के पूरे सुरक्षा के बीच अंदरूनी इलाकों तक सड़क बिजली और अन्य विकास कार्य पहुंचे. इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और अंदरूनी गांवों तक पहुंचने के लिए जगरगुंडा सड़क को बनाना काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि इस सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जवानों के सुरक्षा के साये में प्रयास किया जा रहा है.
Durg News: उफनती शिवनाथ नदी में 14 साल का बच्चा बहा, खोज में जुटी SDRF की टीम