Sukma News: सुकमा के थानेदार का महिलाओं संग ठुमके लगाता Video Viral, एसपी ने कहा- जांच होगी
Viral Video of Sukma: सुकमा में एक थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में थानेदार अपने कमर में तमंचा लटकाकर महिला डांसरों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
Sukma Viral Video: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पदस्थ एक थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. इस वीडियो में थानेदार अपने कमर में तमंचा लटकाकर महिला डांसरों के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. थानेदार सुरेश जांगड़े दोरनापाल थाना में पदस्थ हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 से 20 दिन पुरानी है, लेकिन इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
महिला डांसरों के साथ लगाए ठुमके
जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के दोरनापाल इलाके में कुछ दिन पहले एक मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें डांस का प्रोग्राम भी रखा गया था. ओड़ीसा राज्य से महिला डांसरों को बुलाया गया था. मेले में भीड़ को देखते हुए थाना दोरनापाल से पुलिस बल की ड्यूटी लगी हुई थी.
लोगों ने बनाया वीडियो
इस बीच सिविल ड्रेस में पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े अचानक डांस के बीच स्टेज पर चढ़ गए और कमर में तमंचा लगाए हुए आइटम सॉन्ग पर महिला डांसरों के साथ डांस करने लगे. अचानक थाना प्रभारी के डांस को देखकर आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.
जांच के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई
इस मामले को लेकर सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि उन्होंने भी यह वीडियो देखी है. जानकारी में पता चला है कि ऑफ ड्यूटी थानेदार स्टेज पर डांस कर रहे हैं. हालांकि एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी. इधर इस वीडियो के तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुकमा जिला सुर्खियों में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Crime News: घुमाने-फिराने के बाद पति ने बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप