Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में सेंधमारी करने का मामला सामने आया है. मामला बस्तर जिले के तालुर  गांव का है,  दरअसल यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से एक खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जा रहे थे. आरटीआई (सूचना का अधिकार) से खुलासा हुआ कि पिछले 10 महीनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से बने खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं.


मामला सुर्खियों में आने के बाद बस्तर के कलेक्टर एस. हरीश ने जांच टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच कराई. जिसके बाद तालूर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी और गांव के वीरेंद्र जोशी नाम के युवक से पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि वीरेंद्र जोशी के आधार कार्ड और अकाउंट नंबर का उपयोग कर सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा है.




 इसके बाद पुलिस युवक वीरेंद्र जोशी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले आई, हालांकि आरोपी युवक वीरेंद्र जोशी अपने आप को बेकसूर बता रहा है. वहीं बस्तर कलेक्टर द्वारा बनाई गई जांच टीम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप से भी पूछताछ कर रही है. बस्तर कलेक्टर का कहना है कि पूरी जांच के बाद शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, साथ ही वीरेंद्र जोशी के बैंक खाते को होल्ड कर पैसे वसूली की भी कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है.



 अधिकारियों ने की मामले की जांच


बस्तर कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि आरटीआई और सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि महतारी वंदन योजना के तहत  सनी लियोनी के नाम पर एक हजार रुपये हर महीने ट्रांसफर किये जा रहे हैं. इस मामले की जांच के लिए बस्तर कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों और बस्तर तहसीलदार की एक संयुक्त टीम गठित की और इस टीम द्वारा तालुर गांव पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की गई.


कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप से भी जांच टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है जांच में दोषी पाए जाने पर वीरेंद्र जोशी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, साथ ही वीरेंद्र  जोशी के खाते को होल्ड कर महतारी वंदन योजना की पूरी किस्त की राशि की भी वसूली की जाएगी.


युवक ने अपने आप को बताया बेकसूर


इधर वीरेंद्र जोशी को कोतवाली पुलिस अपने हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. वीरेंद्र जोशी ने बताया कि उसका आधार कार्ड और अकाउंट नंबर का दुरुपयोग किया गया है, उसे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. गांव में कोई भी सनी लियोन नाम की महिला नहीं है, जब जांच की गई तो मेरा अकाउंट नंबर और आधार कार्ड नंबर उस फॉर्म से लिंक दिखा,  युवक वीरेंद्र का यह भी कहना है कि वह महतारी वंदन योजना से मिले पैसे सरकार को वापस लौटाने को तैयार है.


इसे भी पढ़ें: 9 साल की बच्ची की डेडबॉडी से रेप करना अपराध नहीं? कोर्ट ने माना दोषी लेकिन नहीं दी सजा