Surajpur Accident: सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत
Chhattisgarh Latest News: सूरजपुर में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई.
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और कोरबा बॉर्डर के करीब बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. सुबह-सुबह एक कार और ट्रक के भीड़ भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी सरगुजा जिले के उदयपुर सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया. यहां तीनों का इलाज चल रहा है.
सुबह करीब 5:30 बजे की है घटना
दरअसल, सूरजपुर जिले के तारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत तारा बेरियर से 200 मीटर आगे बिलासपुर रोड में सुबह करीब 5:30 बजे अम्बिकापुर की ओर से बिलासपुर तरफ जा रही कार और बिलासपुर से अम्बिकापुर की ओर आ रही ट्रक में आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार हरेंद्र यादव और सभापति यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि राकेश यादव, बिरेंद्र यादव और राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने स्थानीय तारा पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे 5-6 पुलिस जवानों ने कार में फंसे घायलों को काफी मशक्कत से बहार निकलवाकर अस्पताल भिजवाया. इस हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार और ट्रक की रफ्तार काफी तेज रही होगी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
तारा चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि ट्रक और स्विफ्ट कार में टक्कर हुआ है. घटना में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं. कार सवार गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से सुपेला (दुर्ग-भिलाई) जा रहे थे. कार सवारों का नाम पता चल गया है लेकिन अभी पहचान स्पष्ट नहीं. उन्होंने आगे बताया कि कार अम्बिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक बिलासपुर की ओर से अम्बिकापुर की तरफ जा रही थी. ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
Chhattisgarh: सीएम बघेल ने कोरिया में खोला घोषणाओं का पिटारा, जनता को कई विकास कार्यों की दी सौगात