Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिला मुख्यालय में माता कर्मा जंयती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के साथ कई शासकीय और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही मुख्यालय के आभासीय संवाद कक्ष और लाइब्रेरी का शुभारंभ किया. इसके बाद इस कैंपस में बुजुर्गों के लिए बनाए गए कक्ष में बुजुर्गों के साथ उन्होंने कैरम बोर्ड पर भी हाथ आजमाए. 


एक नए एजुकेशनल सिस्टम का शुभारंभ


मुख्यमंत्री के निर्देश पर आदिवासी इलाके में विभिन्न तरीकों से शिक्षा की रौशनी पहुंचाने सूरजपुर जिला प्रशासन कई सफल प्रयोग कर रहा है. इसी में से एक विद्या आभासीय संवाद है. लिहाजा सूरजपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिले में बने आभासीय संवाद के कक्ष, वहां बनी लाइब्रेरी और बुजुर्गो के मनोरंजन के लिए बने कक्ष का शुभारंभ किया. जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल माध्यम से चांदनी बिहारपुर, भैयाथान और प्रेमनगर में बने आभासीय संवाद के कक्ष, लाइब्रेरी और सीनियर सिटिजन के मनोरंजन कक्ष का शुभारंभ किया. इस दौरान सभी मुख्यमंत्री ने सभी आवासीय कक्ष में मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत की और उन्हें लाइब्रेरी का भरपूर उपयोग करने की बात कह कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया.


रामनवमी पर हुई हिंसक घटनाओं पर भूपेश बघेल बोले- राम के नाम पर वोट मांगना और राम राज्य स्थापित करना दो अलग बातें


बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए बनाया गया एक कक्ष


कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सीएम के निर्देश पर आभासीय कक्ष और लाइब्रेरी के साथ बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए एक कक्ष बनाया है. जिसमें मोटिवेशनल कक्ष, वर्चुअल ऑनलाइन कक्ष और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कमरे बनवाए हैं. ये पूरी तरह निशुल्क होगें. इसके साथ ही वहां आने वाले बुजुर्गों में एक बुजुर्ग एक घंटे के लिए इस आभासीय कक्ष का गार्जियन रहेगा. जो एक घंटे तक पूरे सिस्टम की निगरानी करेगा. फिलहाल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलने वाले लाइब्रेरी को प्रशासन चौबीस घंटे (24*7) खोलने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा सीनियर सिटिजन और दिव्यांगों के लिए बने अलग कमरे में लूडो, कैरम जैसे इंडोर खेल की सुविधा होगी ताकि इससे बुजुर्गों का समय आसानी से कट सके और वो घर से बाहर घर जैसे माहौल में भरपूर मनोरंजन कर सकें.


सूरजपुर दौरे के समय सीएम भूपेश बघेल बुजुर्गों के लिए बने कमरे में रखे कैरम देखकर अपने आप को रोक नहीं सके. उन्होंने वहां मौजूद सीनियर सिटिजन के साथ कैरम में हाथ आजमाया. सीएम के कैरम खेलने के जज्बे और उत्साह को देखकर सब हैरत में पड़ गए. मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, और काफी संख्या में सीनियर सिटिजन मौजूद थे.


मां-पत्नी और बच्चे को खो चुके पत्रकार के घर पहुंचे सीएम


सीएम सूरजपुर प्रवास के दौरान पत्रकार उपेन्द्र दुबे के घर पहुंचे. यहां पहुंच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार उपेन्द्र दुबे से मुलाकात की और मृत आत्मा की शांति के लिए तीनों को श्रद्धांजलि भी दी. सीएम ने पीड़ित पत्रकार से सहायता के लिए पूछा तो वहां मौजूद वरिष्ठ पत्रकार ओंकार पाण्डेय और खुद उपेन्द्र दुबे ने भरपूर प्रशासनिक सहयोग मिलने की बात कही. जिससे सीएम जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए.


गौरतलब है कि होली के दूसरे दिन पत्रकार अपने जवान शादी शुदा पुत्र, पत्नी और मां के साथ अपने पैतृक गांव जाने के लिए निकले थे कि तभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में पत्रकार उपेन्द्र दुबे को छोड़कर परिवार के तीनों सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन कलेक्टर गौरव सिंह की अगुवाई मे 16 प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगी हुई बिजली, जानें अब कितना आएगा बिल