छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) में कोयला चोरी करने के दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला भटगांव थानाक्षेत्र का है. एसईसीएल भटगांव के दुग्गा में बंद पड़े खदान में देर रात दो ग्रामीण युवक कोयला चोरी करने गए हुए थे. इसी दौरान ऊपर की मिट्टी धंस गई और दोनों के ऊपर जा गिरी. इससे दोनों युवक की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, मृतक में बैजनाथपुर निवासी रामकेश्वर राजवाड़े और सुखलाल राजवाड़े हैं. वे रात के वक्त कोयला चोरी करने के लिए दुग्गा बंद खदान में गए थे और हादसे का शिकार हो गए. घटना की सूचना पर भटगांव पुलिस टीम देर रात ही मौके पर पहुंची. देर रात दोनों के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल शवों को भटगांव एसईसीएल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
एसडीओपी ने क्या बताया
इस संबंध में प्रतापपुर एसडीओपी अमोलक सिंह का कहना है कि, पुलिस को रात 9:30 बजे सूचना मिली कि एसईसीएल का दुग्गा में बंद खदान है. वहां दो व्यक्ति दबे हुए हैं. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और दबे हुए दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया. दोनों शव को शवगृह में रखा गया है. पुलिस आगे की जांच करेगी. इसमें सबकुछ क्लियर हो जाएगा.
अक्सर होती है चोरी
गौरतलब है कि भटगांव क्षेत्र में बंद पड़ी खुली खदान से अक्सर कोयला चोरी करने की बात सामने आती रहती है. आरोप लगता है कि पुलिस की सह पर ऐसी गतिविधियां हो रही हैं. वहीं बीती रात घटना से कुछ देर पहले भी एक व्यक्ति ने फोन पर जानकारी दी कि पुलिस और क्षेत्रीय विधायक की सह पर कोयला चोरी किया जा रहा है. इस गतिविधियों पर रोक लगाई जाए ताकि फिर ऐसी घटना ना हो.