Chhattisgarh News: सूरजपुर में बढ़ रहे कोविड केस, नाइट कर्फ्यू के साथ ये पाबंदियां लागू
सूरजपुर जिला क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी गैर-व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंध रहेगा. शासकीय-अशासकीय शिक्षण संस्थान को आगामी आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
![Chhattisgarh News: सूरजपुर में बढ़ रहे कोविड केस, नाइट कर्फ्यू के साथ ये पाबंदियां लागू Surajpur Chhattisgarh Night curfew due to corona know new covid guideline what will open and closed ANN Chhattisgarh News: सूरजपुर में बढ़ रहे कोविड केस, नाइट कर्फ्यू के साथ ये पाबंदियां लागू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/b663cda8919be5cb41d1d411dfbd0441_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surajpur News: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है. हर दिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, दुर्ग कोरोना हब बन चुके हैं. वहीं अब प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके मद्देनजर जिला कलेक्टरों ने संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. सरगुजा संभाग के बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार और सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अपने-अपने जिले में नाईट कर्फ्यू लगाने, और स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.
रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध
सूरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कोरोना पॉजिटिव मामलों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. अब पूरे सूरजपुर जिला क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी गैर-व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंध रहेगा. सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान, जिसमें कोचिंग, ट्यूशन संस्थान भी सम्मिलित हैं को आगामी आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
क्या बंद और क्या खुला रहेगा
इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाएं अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित रहेंगी. इसके लिए शिक्षण संस्थान को खोले जाने की अनुमति होगी. स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्ले स्कूल संचालन की अनुमति नहीं होगी. ऑनलाईन क्लासेस जारी रहेंगे. जिम, क्लब, पुस्तकालय खोला जाना प्रतिबंधित रहेगा.
वैक्सीनेशन के लिए स्कूल खुलेगा
सभी स्कूलों को आवश्यकता पड़ने पर 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य के लिए स्कूल परिसर में कोविड गाइडलाइन और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जा सकेगा. सभी सिनेमाघर, होटल, रेस्टोरेंट मैरिज हॉल और अन्य आयोजन स्थलों को आगामी आदेश तक एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित किया जा सकेगा. निजी अस्पतालों के संचालक नियमित रूप से बिस्तर उपलब्धता की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वेबसाईट पर प्रतिदिन अपलोड करेंगे.
लक्षण होने पर क्या करना होगा
अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार सांस लेने में तकलीफ, स्वाद या गंध महसूस नहीं होना, दस्त, उल्टी या शरीर में दर्द की शिकायत हो तो निकटतम केन्द्र में कोविड-19 जांच कराना और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक होम क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा. रिपोर्ट पॉजिटिव होने और होम आईसोलेशन के लिए अनुमति मिलने पर अनुमति की शर्तों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा.
बढ़ रहे मामले
बता दें कि सूरजपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है. हर दिन जिलेभर से 50 से अधिक संक्रमितों की पहचान हो रही है. अभी जिले में 345 एक्टिव मरीज हैं लेकिन जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके मद्देनजर जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. इससे पहले प्रशासन ने ऐसे क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू लगाया था. जहां संक्रमण दर 4 प्रतिशत से अधिक था.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)