Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. दरअसल जवान ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सड़क पर खड़े ट्रक से जवान की बाइक टकरा गई. ट्रक के पीछे की ओर बाइक घुस जाने की वजह से जवान के सिर पर गंभीर चोट आई.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल बिश्रामपुर थाना और करंजी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से घायल पुलिस जवान के परिजनों को सूचित कर उपचार के लिए अम्बिकापुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है.
ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार
दरअसल संजय यादव (37 वर्ष) नाम का आरक्षक जो बिश्रामपुर थानांतर्गत करंजी चौकी में पदस्थ था. जो हर दिन की तरह ड्यूटी करने के पश्चात दतिमा चौक से करीब 10 बजे अपने निवास बिश्रामपुर जा रहा था. इसी दौरान बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग के मध्य स्थित पासंग नाला से पहले एक धान लोड ट्रक खड़ी थी. जिसपर ना तो कोई सांकेतिक रेडियम लगा था ना ही इंडिकेटर जलाया गया था. उसी ट्रक के पीछे की ओर जवान की बाइक टकरा गई. ट्रक के पीछे के हिस्से में लगे लोहे के पार्ट्स में जवान का सिर पड़ा, और गंभीर चोंट लग गई. वहीं घटना के तत्काल बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने जब जवान को घायल देखा तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद बिश्रामपुर थाना प्रभारी शिवकुमार खूंटे, करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी, स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जवान के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी देने के पश्चात उसे अम्बिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में ले जाया गया फिर वहां स्थिति ठीक नहीं होने पर बिलासपुर के महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान जवान ने दम तोड दिया.
पुलिस महकमे में शोक की लहर
सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत हो जाने से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ उठी है. परिजनों में भी मातम पसर गया है. मृत जवान की पुलिस विभाग में अच्छी छवि थी और हाल ही में सरगुजा जिले में आयोजित मैनपाट महोत्सव में कुशलतापूर्वक ड्यूटी निभाई थी. इधर विश्रामपुर पुलिस ने सड़क पर बेतरतीब खड़े ट्रक को जब्त कर लिया है और थाने में रखा है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-