Surajpur Crime News: सूरजपुर में खाने को लेकर हुआ विवाद तो पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दूसरे जिले से हुआ गिरफ्तार
सूरजपुर में घासीराम पंडो नाम के व्यक्ति ने रामानुज नगर पुलिस को सूचना दी कि बहू कमला बाई का शव घर में पड़ा हुआ है, जिसके शरीर में चोट के निशान है. घर में लड़का रामजीत पण्डो नहीं है.
Surajpur Murder News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक शख्स ने खाना को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामला रामानुज नगर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर के आमापारा का है. जहां पति ने पत्नी पर डंडा और धारदार टांगी से प्रहार किया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया था, जिसे पुलिस टीम ने पड़ोसी जिला कोरिया से गिरफ्तार किया है.
दरअसल, घासीराम पंडो नाम के व्यक्ति ने रामानुज नगर पुलिस को सूचना दी कि बहू कमला बाई का शव घर में पड़ा हुआ है, जिसके शरीर में चोट के निशान है. घर में लड़का रामजीत पण्डो नहीं है. घटना के बारे में पूछताछ पर पता चला कि 22 दिसम्बर को लड़के और बहू में खाना को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था और रामजीत ने पत्नी कमला बाई के साथ मारपीट किया था. उसने शंका जाहिर किया कि बहु की हत्या लड़के के द्वारा की गई है. सूचना पर मर्ग कायम किया गया.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा
इसके बाद मर्ग जांच और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर रामानुज नगर थाना में आरोपी रामजीत पण्डो के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. प्रेम नगर एसडीओपी प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को आरोपी रामजीत पण्डो को कोरिया में घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि खाना को लेकर हुए विवाद में डंडा और टांगी से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दिया था.
पुलिस ने टांगी को भी किया जब्त
आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गए टांगी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुज नगर विकेश तिवारी, एएसआई माधव सिंह, बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, संतोष ठाकुर, रविशंकर साहू, वेदप्रकाश राजवाड़े देवान सिंह और मनीष साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें-