Surajpur Police: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में छठी कार्यक्रम में शामिल होने गई नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. रेप के बाद कुएं में धक्का देकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला सूरजपुर के रामानुजनगर थानाक्षेत्र का है.
दो दिन बाद कुएं में मिली लाश
दरअसल, 17 जून को एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी नाबालिक बेटी 15 जून को गांव में छठी कार्यक्रम के लिए गई थी. जो घर वापस नहीं आई. आसपास तलाश करने पर भी नहीं मिली. दूसरे दिन उसकी लाश गांव के कुएं में मिली. मामले की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करावाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिका युवती के साथ दुष्कर्म होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ किया. मामले की सूचना पर एसपी रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी रामानुजनगर को गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए आरोपियों का पता लगा कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इस साल तेंदूपत्ते का बंपर कलेक्शन, आदिवासियों ने कमाए 630 करोड़
नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर किया रेप
एएसपी हरीश राठौर और एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए मृतिका के सहेलियों और लोगों से गहनता से पूछताछ की. जिसके आधार पर जानकारी मिली कि गांव का सुरेन्द्र लकड़ा के साथ मृतका को छठी कार्यक्रम में घर के बाहर साथ में देखा गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने सुरेन्द्र लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने बताया कि 15 जून को अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर मृतका के साथरेप किया.
आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
रेप की घटना को मृतका द्वारा अपने परिजनों को बता दिए जाने के डर से आरोपियों ने मृतिका नाबालिग युवती को मोटर सायकल पर बैठाकर कुएं में धक्का दे दिया. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और अन्य वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Anurag Basu ने खोला ये बड़ा राज, उनके हर फिल्म में जरूर होता है 'छत्तीसगढ़ कनेक्शन'