Surajpur News: मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा की मौत मामले में दो मौलवियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भवराही की है. प्रथम दृष्टया दोनों मौलाना की गलती पाई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. गुरुवार को मदरसे की जांच करने प्रशासनिक अमला भी भवराही पहुंचा. प्रशासन की टीम ने भी प्रथम दृष्टया दोनों मौलवियों को ही मौत का जिम्मेदार पाया है. गौरतलब है कि सोमवार को हॉस्टल के कमरे में 15 वर्षीय छात्रा का शव फांसी पर झूलते मिला था. छात्रा मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में ग्राम गोभा की रहनेवाली थी.
हॉस्टल में छात्रा का फंदे से झूलता मिला शव
सूचना पर भवराही पहुंचे परिजनों ने मौलवियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. परिजनों का आरोप था कि बच्ची के साथ मारपीट की गई है. घटना के विरोध में जमकर हंगामा भी हुआ था. मंगलवार को सूरजपुर में दो डॉक्टरों की टीम ने छात्रा का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शुरुआती जांच में मौलाना ताहिर और शरीफ को मौत का जिम्मेदार माना है. दोनों मौलाना पर धारा 306 और 34 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आज मदरसे का निरीक्षण करने नायाब तहसीलदार अमृता सिंह, सुनीता भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे. उन्होंने जांच रिपोर्ट जिला अधिकारियों को सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक टीम ने भी जांच में मदरसे के मौलवियों को जिम्मेदार बताया है.
छत्तीसगढ़: दुर्ग में सनसनीखेज वारदात, सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
उकसाने के आरोप में दो मौलाना गिरफ्तार
आरोपी मौलाना उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बताए गए हैं. एएसपी मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि मदरसा के मोहम्मद शरीफ और मोहम्मद ताहिर ने छात्रा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी मोहम्मद शरीफ पिता रैतल शेख (24 वर्ष) निवासी भवराही और मोहम्मद ताहिर पिता मोहम्मद यूसुफ सिद्दी (27 वर्ष) निवासी भवराही चौकी बसदेई को गिरफ्तार कर लिया गया. कार्रवाई में चौकी प्रभारी बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक सुरेश साहू, अमित सिंह, अभय तिवारी और ओम प्रकाश सक्रिय रहे.
Jagdalpur News: जगदलपुर में MBBS एडमिशन के नाम पर लाखों की ठगी करने वालों का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार