(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surajpur: जल शक्ति संरक्षण कार्यों में सूरजपुर जिला राष्ट्रीय स्तर पर हुआ पुरस्कृत, दिल्ली में किया गया सम्मानित
Surajpur: सूरजपुर जिला को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में जल शक्ति संरक्षण कार्यों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है.
3rd National Water Awards: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ी है. दरअसल आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया. जिसमें सूरजपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के कुशल मार्गदर्शन में रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत छिंदीया को वर्ष 2022 का सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत पूर्वी क्षेत्र की श्रेणी में द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदाय किया गया है. जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में गजेन्द्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के हाथों मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर राहुल देव ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में प्राप्त किया.
क्या है इसका उद्देश्य
गौरतलब हैं कि सरकार के जल समृद्ध भारत दृष्टिकोण को सफल बनाने के लिए पूरे देश से व्यक्तियों और संगठनों के प्रयासों और असाधारण कार्यों को सम्मानित करने के लिए ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. इसका उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति देश के लोगों की सोच बदलना और उनके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है.
Bastar: बस्तर की इंद्रावती नदी पर जल संकट का खतरा, कुछ ही दिनों के लिए बच गया है पीने का पानी
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने दी ये जानकारी
सूरजपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि, सेंट्रल ग्राउंडवाटर टीम द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए जिले का सर्वे किया गया था. इसमें कई मापदंडों पर सूरजपुर खरा उतरा. जल संरक्षण, वॉटर रीसाइक्लिंग, सीवरेज प्रणाली प्रबंधन आदि घटकों का टीम द्वारा अवलोकन किया गया. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेत, तालाब, चेक डैम निर्माण और जल संरक्षण उपायों से आये पानी के स्तर में बदलाव का भी आंकलन किया गया. जिसमे रामानुजनगर के छिंदीया में जल शक्ति संरक्षण के कार्याे से टीम प्रभावित हुई थी.
ये भी पढ़ें-