Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के सुदामा नगर गांव में एक मुर्गे के वफादारी की कहानी हैरान कर देने वाली है. जब जानवरों और इंसानों के बीच के रिश्ते की बात आती है तो सबसे पहले वफादारी के नाम पर कुत्तों का ख्याल आता है लेकिन सूरजपुर के सुदामा नगर गांव में कुत्ते की वफादारी वाली ये पहचान एक मुर्गे ने अपने नाम कर ली है.


इस देसी मुर्गे की कहानी यूं है कि इस मुर्गे को सुदामा नगर के महेश ने अपने घर एक चूजे के रूप में लाया था और मुर्गे को बड़ा करके बेचकर पैसे कमाना चाहता था, लेकिन बदलते समय के साथ मुर्गे ने महेश और उसके परिवार से ख़ुद ही नाता जोड़ लिया. ये देशी मुर्गा बड़ा होते ही घर की रखवाली करने लगा.

मुर्गे के डर से भाग जाते हैं कुत्ते

दिलचस्प बात ये है कि जिस कुत्ते के डर से इंसान भाग उठता है. वहीं कुत्ते भी इस मुर्गे के सामने एक मिनट भी नहीं टिक पाते. इतना ही नहीं अनजान लोगों को देखकर ये मुर्गा बांग देना शुरू कर देता है और घर के लोगों को सतर्क करने लगता है. मुर्गे के मालिक ने बताया कि इस मुर्गे को ये समझकर लाए थे कि जब ये बड़ा हो जाएगा तो उसे बेच देंगे और कुछ पैसे मिल जाएंगे. अब ऐसी स्थिति हो गई है कि मुर्गा परिवार का एक सदस्य की तरह हो गया है. उन्होंने इस मुर्गे की खासियत बताया कि यदि कोई कुत्ता घर के करीब आता है और इसे वह दिख जाए तो यह कुत्ते को दौड़ाकर घर से कम से कम 100 मीटर दूर भगाकर आता है.


Bastar News: बस्तर में हजारों आदिवासियों के लिए रोजगार के बंपर मौके, पहले चरण में इतने ग्रामीणों को मिलेगा काम

जंग बहादुर नाम से प्रसिद्ध

महेश का परिवार ही नहीं अन्य लोग भी इस मुर्गे को जंग बहादुर के नाम से बुलाते हैं. वो भी इस मुर्गे की खूबियां देख दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो रहे हैं. बहरहाल, इंसान और जानवर के बीच यह अनोखा रिश्ता देखकर हर कोई हैरान है. हो भी क्यों ना, जिस मुर्गे को देख लोगों के मन में सिर्फ और सिर्फ खाने का ख्याल आता है वो मुर्गा इंसानों के बीच बेखौफ अपनी जिंदगी जी रहा है.


In Pics: सीएम भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ के पहले हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण, देखें तस्वीरें