Chhattisgarh News: झारखंड और बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम गोदमाना से आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार किया गया है. बलरामपुर एसपी के नेतृत्व में बलरामपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूरजपुर के प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को सूरजपुर लाने की तैयारी में पुलिस है.


छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बदमाश ने धारदार हथियार से प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और एक अन्य आरक्षक पर खौलता तेल फेंक दिया था. इस मामले को लेकर पूरे सूरजपुर में सोमवार को बवाल मच गया. लोगों ने जमकर इस घटना का विरोध किया साथ ही जल्द से जल्द आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी और उसे मंगलवार को झारखंड के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार कर लिया.


अधिकारियों के मुताबिक, सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख (35) और बेटी आलिया शेख (11) की धारदार हथियार से हत्या कर दी और  एक अन्य आरक्षक पर खौलता तेल फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.


सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे ने बताया कि रविवार रात जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए थाने के बल की ड्यूटी लगाई गई थी, तब साहू ने एक आरक्षक के ऊपर खौलता तेल फेंक दिया.


अहीरे के मुताबिक, जब पुलिस दल को मामले की जांच करने और साहू को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया, तब साहू ने प्रधान आरक्षक शेख और पुलिस दल पर चार पहिया वाहन चढ़ाकर उन्हें मारने की कोशिश की. बाद में साहू वहां से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब शेख अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजा टूटा हुआ पाया और उनकी पत्नी और बेटी भी घर में मौजूद नहीं थीं.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घर में भारी मात्रा में खून देखकर शेख को किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने शेख की पत्नी और बेटी की खोज शुरू की. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह शहर से लगभग चार किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव के पास शेख की पत्नी और बेटी का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि साहू ने इस घटना को अंजाम दिया है.


अहीरे के मुताबिक, साहू की तलाश के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया है और जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने खोजबीन के दौरान रात में गाड़ियों की तलाशी ली और कुछ वाहनों को पीछा कर पकड़ा, जिनमें खून के निशान लगे हुए थे.


अहीरे के अनुसार, पुलिस ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका, जिसके बाद टायर में गोली मारी गई. अहीरे ने कहा कि यह पुलिस परिवार के ऊपर हमला है और इस तरह के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने साहू के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की. उन्होंने बताया कि भीड़ पर काबू पाने के दौरान कुछ लोगों ने वहां मौजूद अनुविभागीय दंडाधिकारी पर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.