WATCH: सूरजपुर में डबल मर्डर से मचा बवाल, भीड़ ने आरोपी के घर में लगाई आग, भागते दिखे SDM
Surajpur Double Murder: सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या की वारदात से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल के बेटी और पत्नी की हत्या की घटना को लेकर बवाल मच गया है. नाराज भीड़ ने आदतन आरोपी कांग्रेस नेता कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया है. भीड़ ने एसडीएम को भी पीटा, जिसके बाद मौके से जान बचाकर एसडीएम और उनके सुरक्षाकर्मी भाग निकले.
बता दें कि सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोपी कुलदीप साहू ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद लाश को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया था.
भाजपा शासित छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भारी बवाल मच गया है
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 14, 2024
आक्रामक भीड़ ने SDM जगन्नाथ वर्मा को दौड़ाया
तो SDM साहब पुलिसवाले के साथ भीड़ से बचकर भाग निकले। pic.twitter.com/vvjoEIR1lc
शव अर्धनग्न हालत में मिले हैं. घटना के बाद आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने गाड़ी से भाग रहे आरोपी का पीछा किया. बताया जा रहा है तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की बावजूद इसके आरोपी भागने में सफल हो गया.
घटना से गुस्साए शहरवासियों ने शहर बंद कर दिया और आरोपी कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया. आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. हालांकि घटना से पहले ही आरोपी के घरवाले कहीं चले गए थे.
जान बचाकर भागते दिखे एसडीएम
गुस्साई भीड़ ने मौके पर मौजूद SDM से भी मारपीट की कोशिश की .भीड़ को उग्र होता देख एसडीएम भाग निकले.लोगों ने सूरजपुर थाने का घेराव किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सूरजपुर छावनी में तब्दील
घटना को लेकर शहर में बढ़ता तनाव देख भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पूरा सूरजपुर छावनी में तब्दील हो गया है.घटना के बाद तनाव को देखते हुए कई दूसरे जिलों से पुलिस बल के जवानों को सूरजपुर बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें-
'प्रेत आत्माओं' से रक्षा के लिए आधी रात काले जादू की निभायी गई रस्म, अनूठी है बस्तर दशहरे की परंपरा