Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक होटल में देर रात भीषण आग लग गई. इससे होटल के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. तब फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की. तब कहीं कई घंटों बाद उन्हें सफलता मिली. इस दौरान सड़क पर सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. जिससे राहत कार्य करने में परेशानियां हो रही थी. वहीं हादसे की सूचना पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
दरअसल, जिला मुख्यालय सूरजपुर शहर के बीचो-बीच में मद्रास होटल संचालित किया जाता है. वहां रात करीब 11:30 बजे भीषण आग लग गई. आगे के बढ़ते रौद्र रूप को देखते हुए आग बुझाने के लिए 3 जिलों से 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. जिन्होंने करीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल होटल में आग कैसे लगी. इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर डटी रहीं एडिशनल एसपी
बता दें कि, होटल में आग लगने के बाद बचाव कार्य के दौरान एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह दल बल के साथ मौके पर डटी रही. उन्होंने बताया कि मद्रास होटल के ऊपरी परिसर में इंडिया महासेल की दुकान में आग लगी थी. इसके बाद तीनों फ्लोर में आग पहुंच गई. हालांकि राहत की बात यह है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग से लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है. उन्होंने आगे बताया कि जांच के बाद ही आग लगने के कारण और उससे हुए नुकसान का सही-सही पता चल सकेगा.
बताया गया कि, होटल के ऊपरी फ्लोर में शॉपिंग मॉल संचालित किया जाता है. उसी में पहले आग लगी. जो आग धीरे-धीरे, बढ़ते-बढ़ते तीनों फ्लोर तक पहुंच गई. जिससे होटल के दूसरे फ्लोर पर संचालित कपड़ों का महासेल पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इसके अलावा नीचे संचालित होटल में भी नुकसान पहुंचा है.